ENG vs IND: लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट शतकों का अंबार लगाने वाले खिलाड़ी, यह इंग्लिश प्लेयर सबसे आगे
लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर सेंचुरी लगाना हर बल्लेबाज का सपना होता है. यहां जानिए उन बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने इस मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाए हैं.
Most Century at Lords: लॉर्ड्स के मैदान को क्रिकेट का मक्का भी कहा जाता है. इस ऐतिहासिक स्टेडियम में खेलने का सपना हर क्रिकेटर का होता है. वहीं अगर कोई बल्लेबाज इस मैदान पर शतक जड़ देता है तो यह उसके लिए किसी सपने का सच होने जैसा होता है. हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने इस ऐतिहासिक मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाए हैं.
1. जो रूट
इस लिस्ट में इंग्लैंड के स्टार अनुभवी बल्लेबाज जो रूट पहले स्थान पर काबिज हैं. जो रूट ने अपने टेस्ट करियर में अबतक लॉर्ड्स पर 23 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें रूट ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करते हुए लॉर्ड्स में 8 टेस्ट शतक लगाया है. इस मैदान पर वह 2100 से ज्यादा रन बना चुके हैं.
2. ग्राहम गूच
दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ग्राहम गूच का नंबर आता है. गूच ने लॉर्ड्स के मैदान पर अपने टेस्ट करियर में 21 मैच खेले थे. इसमें उनके बल्ले से 6 शतक आए थे. उन्होंने लॉर्ड्स के मैदान पर 2015 रन बनाए थे.
3. माइकल वॉन
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को भी लॉर्ड्स के मैदान पर बल्लेबाजी करना काफी पसंद आता था. माइकल वॉन ने इस मैदान पर 12 टेस्ट खेले जिसमें उन्होंने 6 सेंचुरी जड़ते हुए 974 रन बनाए.
4. केविन पीटरसन
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज केविन पीटरसन ने अपने करियर 15 टेस्ट मैच लॉर्ड्स के मैदान पर खेले थे. इसमें उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 5 शतक लगाए.
5. एंड्रयू स्ट्रॉस
पांचवें नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज एंड्रयू स्ट्रॉस का नाम है. स्ट्रॉस ने अपने करियर में 18 टेस्ट मैच लॉर्ड्स पर खेले. इसमें उन्होंने 5 शतक लगाते हुए 1562 रन बनाए.