कपिल देव को पछाड़ जसप्रीत बुमराह बने नंबर-1, इस लिस्ट में निकले सबसे आगे
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने गेंद से कहर बरपाते हुए लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार फाइफर लिया है. फाइफर लेते ही बुमराह ने कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है.
Jasprit Bumrah Fifer Record: लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर से गेंद से कहर बरपाया है. अपने करियर में अब तक फाइफर की झड़ी लगाने वाले बुमराह ने लॉर्ड्स पर भी यह कारनामा करके दिखाया है. लॉर्ड्स पर पंजा खोलते ही जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने घर से बाहर फाइफर लेने के मामले में वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है.
1. जसप्रीत बुमराह
भारत के बाहर गेंद से सबसे ज्यादा बार पंजा खोलने के मामले में जसप्रीत बुमराह अब सबसे आगे निकल गए हैं. जसप्रीत ने अपने टेस्ट करियर में अब तक घर से बाहर 34 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 13 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट एक पारी में लिया है. अब भारत के बाहर बुमराह 168 विकेट ले चुके हैं.
2. कपिल देव
जसप्रीत बुमराह से पहले महान ऑलराउंडर और भारत के वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान कपिल देव का नाम आता था. कपिल पाजी ने अपने टेस्ट करियर में भारत के बाहर 66 टेस्ट मैच खेले. इसमें उन्होंने 12 बार फाइफर लेते हुए 215 विकेट अपने नाम किए थे.
3. अनिल कुंबले
भारत के पूर्व कप्तान और अपने फिरकी के जादू में बड़े-बड़े बल्लेबाजों को फंसाने वाले अनिल कुंबले का नाम तीसरे नंबर पर आता है. अनिल कुंबले ने घर से बाहर गेंद से कमाल करते हुए 10 बार फाइफर अपने नाम किया था.
4. इशांत शर्मा
भारत के स्टार तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में 62 मैच घर से बाहर खेले हैं. इसमें इशांत शर्मा ने 9 बार घर से बाहर पंजा खोला है.
5. रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन का नाम लिस्ट में पांचवें नंबर पर आता है. अपने टेस्ट करियर में अश्विन ने 40 टेस्ट मैच खेले थे. इसमें अश्विन ने 8 बार पंजा खोला था.