टेस्ट की तीसरी पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 बॉलर्स
इस लिस्ट में हम आपको उन दिग्गज गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट की इतिहास में तीसरी पारी में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.
Image Credit: X
Most test wickets in the 3rd innings: हम आपको उन गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में तीसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए सबसे अधिक विकेट अपने नाम किए हैं.
1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. मुरलीधरन ने 65 बार तीसरी पारी में गेंदबाजी की है. इसमें उन्होंने 236 विकेट झटके हैं.
2. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत फिरकी गेंदबाज शेन वॉर्न लिस्ट में दूसरी नंबर पर आते हैं. वॉर्न ने 76 बार तीसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए 221 विकेट अपने नाम किए हैं.
3. अनिल कुंबले (भारत)
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं. कुंबले ने टेस्ट की तीसरी पारी में 75 बार गेंदबाजी की है जिसमें उन्होंने 186 विकेट झटके हैं.
4. कर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज)
वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेदंबाज कॉर्टनी वॉल्श लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं. वॉल्श ने 72 दफा तीसरी पारी में गेंदबाजी की है जिसमें उन्होंने 174 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है.
5. रविचंद्रन अश्विन (भारत)
भारत के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन लिस्ट में पांचवें स्थान पर आते हैं. अश्विन ने 57 बार टेस्ट की तीसरी पारी में गेंदबाजी की है. इसमें अश्विन ने 169 विकेट अपने नाम किए हैं.