CSK vs SRH: आईपीएल में पहली गेंद पर सबसे ज्यादा बार विकेट लेने वाले बॉलर, शमी ने रचा इतिहास

आईपीएल इतिहास में मैच की पहली गेंद पर सबसे ज्यादा बार विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट…

By Saurav Kumar Last Updated on - April 25, 2025 8:48 PM IST

Mohammed Shami

Most Wickets on First Ball: आईपीएल में मैच की पहली गेंद पर विकेट मिलते ही टीम को काफी कॉन्फिडेंस मिलता है. बहुत कम ही गेंदबाज हैं जिन्होंने यह कारनामा किया है. मोहम्मद शमी ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहली गेंद पर विकेट लेकर आज इतिहास रच दिया है.

1. मोहम्मद शमी

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे मोहम्मद शमी ने कमाल कर दिया है. मोहम्मद शमी ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहल गेंद पर विकेट झटका. आईपीएल इतिहास में शमी ने 4 बार पहली गेंद पर विकेट लिया है. उनसे ज्यादा आईपीएल में पहली गेंद पर विकेट किसी ने नहीं लिया है.

2. लसिथ मलिंगा

आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक माने जाने वाले लसिथ मलिंगा ने अपने करियर में 2 बार मैच के पहली गेंद पर बल्लेबाज का शिकार किया है.

3. उमेश यादव

उमेश यादव भी इस लिस्ट में शामिल हैं. उमेश ने भी आईपीएल में दो बार मैच की पहली गेंद पर बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखाई है.

4. भुवनेश्वर कुमार

आरसीबी के लिए खेल रहे सबसे अनुभव खिलाड़ियों में से एक भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल इतिहास में 2 बार मैच की पहली गेंद पर विकेट झटका है.

5. ट्रेंट बोल्ट

ट्रेंट बोल्ट ने आईपीएल में यह कमाल दो बार किया है. बोल्ट ने 2 बार पहली गेंद पर बल्लेबाज को चलता किया है.