जसप्रीत बुमराह के नाम बड़ी उपलब्धि, दिग्गज गेंदबाज की बराबरी की
जसप्रीत बुमराह ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में हेनरिक क्लासेन का महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया, इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में बड़ी उपलब्धि अपने नाम की.
(Image credit- X)
Most wicket for Mumbai Indians in IPL: आईपीएल में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की टीम आमने-सामने हुई. इस मैच में जसप्रीत बुमराह के नाम खास उपलब्धि दर्ज हो गई. बुमराह ने इस मैच में हेनरिक क्लासेन का विकेट हासिल किया, इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले दिग्गज गेंदबाज की बराबरी की. आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज...
01. लसिथ मलिंगा
श्रीलंका के लसिथ मलिंगा का नाम इस लिस्ट में टॉप पर हैं. लसिथ मलिंगा ने 122 मैच में 170 विकेट चटकाए हैं. मलिंगा के नाम आईपीएल में छह बार फोर विकेट हॉल और एक बार फाइव विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड है.
02. जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में लसिथ मलिंगा की बराबरी कर ली है. जसप्रीत बुमराह के नाम 138 मैच में 170 विकेट है. उन्होंने दो बार फोर विकेट हॉल और दो बार फाइव विकेट हॉल हासिल किया है.
03. हरभजन सिंह
हरभजन सिंह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. हरभजन सिंह ने मुंबई इंडियंस के लिए 136 मैच में 127 विकेट चटकाए हैं.
04. मिचेल मैक्कलैनेघन
न्यूजीलैंड के गेंदबाज मिचेल मैक्कलैनेघन का नाम लिस्ट में चौथे नंबर पर है. मिचेल मैक्कलैनेघन ने 56 बॉल में 71 विकेट चटकाए थे. उन्होंने एक बार फोर विकेट हॉल हासिल किया था.
05. कायरन पोलार्ड
कायरन पोलार्ड का नाम लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. कायरन पोलार्ड ने 189 मैच में मुंबई इंडियंस के लिए 69 विकेट चटकाए हैं. पोलार्ड ने एक बार फोर विकेट हॉल हासिल किया है.