IPL में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट झटकने बॉलर्स, नरेन निकले सबसे आगे
आईपीएल इतिहास में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में नरेन ने बड़ा कीर्तिमान हासिल कर लिया है.
Most Wickets against Single Team: आईपीएल में हर दिन कई बड़े रिकॉर्ड बनते हैं और कई पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त होते हैं. इस लीग में आज केकेआर के दिग्गज ऑलराउंडर सुनील नरेन ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने का कीर्तिमान अपने नाम कर लिया. हम आपको उन प्लेयर्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने एक टीम के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.
1. सुनील नरेन
इस लिस्ट में टॉप पर सुनील नरेन का नाम है. सुनील नरेन एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं. सुनील ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 36 विकेट अपने नाम किए हैं.
2. उमेश यादव
सुनील के बाद उमेश यादव का नाम दूसरे नंबर पर आता है. उमेश यादव ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 35 विकेट अपने नाम किए थे.
3. ड्वेन ब्रावो
ड्वेन ब्रावो मुंबई इंडियंस के खिलाफ गेंद से कई बार कहर बरपा चुके हैं. ब्रावो ने आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 33 विकेट अपने नाम किया था.
4. मोहित शर्मा
मोहित शर्मा का रकॉर्ड भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ काफी अच्छा रहा है. मोहित ने मुंबई के खिलाफ 33 बल्लेबाजों का शिकार किया है.
5. युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड भी पंजाब किंग्स के खिलाफ काफी अच्छा रहा है. युजवेंद्र चहल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 32 विकेट अपने नाम किए हैं.