IPL में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, हार्दिक पांड्या ने...

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मैच में शानदार गेंदबाजी की और पहली बार ‘पंजा’ खोला. वह आईपीएल में बतौर कप्तान ‘पंजा’ हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी भी बने हैं.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - April 5, 2025 10:42 AM IST

(Image credit- X)

Most Wickets as an IPL Captain: आईपीएल 2025 में शुक्रवार को लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस (LSG VS MI) की टीम आमने-सामने हुई. इस मैच में लखनऊ सुपरजॉयंट्स की टीम ने मुंबई इंडियंस को 12 रन से हराया. इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पंजा खोला और इसके साथ ही बतौर कप्तान उन्होंने खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बतौर कप्तान सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दिग्गज अनिल कुंबले की बराबरी कर ली है. आईपीएल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर्स...

(Image credit- X)

01. शेन वॉर्न

ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज शेन वॉर्न इस लिस्ट में टॉप पर हैं. शेन वॉर्न ने आईपीएल में 2008 से 2011 तक राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की और उन्होंने बतौर कप्तान 57 विकेट अपने नाम किए.

(Image credit- X)

02. हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या आईपीएल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. 2024 में मुंबई इंडियंस के कप्तान बनाए गए हार्दिक पांड्या 2022 और 2023 में गुजरात टाइटंस का नेतृत्व कर चुके हैं. हार्दिक पांड्या के नाम बतौर कप्तान आईपीएल में 30 विकेट है.

(Image credit- x)

03. अनिल कुंबले

भारत के दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले का नाम लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. अनिल कुंबले ने 2009 और 2010 में आरसीबी की टीम का नेतृत्व किया था. आईपीएल में बतौर कप्तान अनिल कुंबले के नाम भी 30 विकेट है.

(Image credit- X)

04. रविचंद्रन अश्विन

भारत के दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन भी इस लिस्ट में शामिल हैं और वह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. रविचंद्रन अश्विन ने साल 2018 और 2019 में पंजाब किंग्स का नेतृत्व किया था. रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल में बतौर कप्तान 25 विकेट चटकाए हैं.

(Image credit- X)

05. पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. पैट कमिंस ने 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कमान संभाली थी. पैट कमिंस ने आईपीएल में बतौर कप्तान अब तक 21 विकेट चटकाए हैं.