IPL 2025: Mumbai Indians के गेंदबाजी के बादशाह बने जसप्रीत बुमराह, मलिंगा से छिना ताज
जसप्रीत बुमराह ने आज लखनऊ के खिलाफ एक विकेट लेते हुए मुंबई इंडियंस के लिए बड़ी उपलब्धि हासिल की है.
Most Wickets for Mumbai Indians: आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस सबसे सफल टीमों में से एक रही है. टीम ने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है. इस फ्रेंचाइजी से कई दिग्गज गेंदबाज खेल चुके हैं. इन सभी गेंदबाजों को पीछे छोड़ते हुए जसप्रीत बुमराह इस फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं. हम आपको उन गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.
1. जसप्रीत बुमराह
मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल करियर में अब तक 139 मैच में 171 विकेट अपने नाम किया है. बुमराह ने लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ा है.
2. लसिथ मलिंगा
मुंबई इंडियंस के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा अब इस फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. मलिंगा ने अपने आईपीएल करियर में मुंबई इंडियंस के लिए 122 मैच में 170 विकेट अपने नाम किए हैं.
3. हरभजन सिंह
मुंबई इंडियंस के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह तीसरे नंबर पर आते हैं. हरभजन सिंह ने मुंबई इंडियंस के लिए 136 मैच में 127 विकेट अपने नाम किए हैं.
4. मिचेल मैक्लेघनन
मिचेल मैक्लेघनन ने भी कई सालों तक मुंबई इंडियंस के लिए शानदार गेंदबाजी की है. मैक्लेघनन ने मुंबई के लिए 56 मैच में 71 विकेट अपने नाम किए हैं.
5. कायरन पोलार्ड
कायरन पोलार्ड भी गेंद से मुंबई इंडियंस के लिए काफी सफल हुए हैं. कायरन पोलार्ड ने मुंबई इंडियंस के लिए 189 मैच में 69 विकेट अपने नाम किए हैं.