T20I के एक बाइलेटरल सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 भारतीय
इस लिस्ट में स्पिनर्स का दबदबा है. टॉप-5 की लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय तेज गेंदबाज है.
(Image credit- X)
Most wickets in a bilateral T20I series for India: T20I के एक बाइलेटरल सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में स्पिनर्स का दबदबा है. वरुण चक्रवर्ती इस लिस्ट में टॉप पर हैं. T20I के एक बाइलेटरल सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 भारतीय गेंदबाज…
01. वरुण चक्रवर्ती
वरुण चक्रवर्ती का नाम लिस्ट में टॉप पर है. वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टी-20 बाइलेटरल सीरीज में अब तक 12 विकेट लिए है. उन्होंने चार मैच में यह कारनामा किया है. वरुण चक्रवर्ती ने सीरीज में 9.41 की औसत और 7.06 की इकॉनोमी से गेंदबाजी की है. उनका बेस्ट प्रदर्शन 24 रन देकर पांच विकेट है.
02. वरुण चक्रवर्ती
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी वरुण चक्रवर्ती का नाम है. वरुण चक्रवर्ती ने साल 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 बाइलेटरल सीरीज में 12 विकेट लिए थे. उन्होंने चार मैच में ही यह कारनामा किया है. चक्रवर्ती ने सीरीज में 11.50 की औसत और 8.62 की इकॉनोमी से गेंदबाजी की थी. उनका बेस्ट प्रदर्शन 17 रन देकर पांच विकेट था.
03. रविचंद्रन अश्विन
भारत के महान गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का नाम लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. अश्विन ने साल 2016 में श्रीलंका के खिलाफ बाइलेटरल सीरीज में नौ विकेट चटकाए थे. उन्होंने तीन मैच में ही यह कारनामा किया था. अश्विन ने सीरीज में 3.88 की औसत और 3.18 की इकॉनोमी से गेंदबाजी की थी. उनका बेस्ट प्रदर्शन 08 रन देकर चार विकेट था. (Image credit- @srhfansofficial X)
04. रवि बिश्नोई
रवि बिश्नोई का नाम लिस्ट में चौथे नंबर पर है. रवि बिश्नोई ने साल 2023 में ऑ्स्ट्रेलिया के खिलाफ नौ विकेट चटकाए थे. उन्होंने पांच मैच में यह कारनामा किया था. बिश्नोई ने सीरीज में 18.22 की औसत और 8.20 की इकॉनोमी से गेंदबाजी की थी. उनका बेस्ट प्रदर्शन 32 रन देकर तीन विकेट था.
05. दीपक चाहर
दीपक चाहर इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं. दीपक चाहर ने 2019-20 बांग्लादेश के खिलाफ बाइलेटरल सीरीज में 08 विकेट लिए थे. उन्होंने सिर्फ तीन मैच में यह कारनामा किया था. चाहर ने सीरीज में 7.00 की औसत और 5.41 की इकॉनोमी से गेंदबाजी की थी. उनका बेस्ट प्रदर्शन सात रन देकर छह विकेट था.