×

ICC के ODI टूर्नामेंट सबसे ज्यादा बल्लेबाजों का शिकार करने वाले खिलाड़ी, लिस्ट में सिर्फ 1 भारतीय प्लेयर

ICC के वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय का नाम है.

Most Wickets in ICC ODI Tournaments: आईसीसी के टूर्नामेंट में अपने देश के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना हर खिलाड़ी चाहता है. कई खिलाड़ी इन टूर्नामेंट में छाए भी हैं. हम आपको उन गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट (वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी) में सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं.

glenn-mcgrath

1. ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा लिस्ट में में पहले नंबर पर आते हैं. मैक्ग्रा ने अपने करियर में 51 मैच आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट में खेले हैं. इसमें उन्होंने 92 विकेट अपने नाम किए हैं. मैक्ग्रा का बेस्ट प्रदर्शन 15 रन देकर 7 विकेट रहा.

Muralitharan

2. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज फिरकी गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने अपने करियर में 57 मैच आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट में खेले थे. इसमें मुरलीधरन ने 92 विकेट अपने नाम किए थे.

Lasith Malinga

TRENDING NOW

3. लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. मलिंगा ने 45 मैच आईसीसी के टूर्नामेंट में खेले हैं. इसमें उन्होंने 81 विकेट अपने नाम किए हैं.

4. मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क लिस्ट में चौथ नंबर पर आते हैं .स्टार्क ने 32 मैच अबतक आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट में खेले हैं. इसमें उन्होंने 71 विकेट अपने नाम किए हैं.

5. चमिंडा वास (श्रीलंका)

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज चमिंडा वास लिस्ट में पांचवें नंबर पर आते हैं. वास ने 47 मैच अब तक आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट में खेले हैं. इसमें उन्होंने 67 विकेट अपने नाम किए थे.

6. वसीम अकरम (पाकिस्तान)

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने अपने करियर में 42 मुकाबले आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट में खेले हैं. इसमें अकरम ने 62 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है.

Mohammad Shami

7. मोहम्मद शमी (भारत)

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भारत के लिए 19 वनडे आईसीसी के टूर्नामेंट में खेले हैं. इसमें शमी ने 60 विकेट अपने नाम किए हैं. शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना 60वां विकेट हासिल किया.

trending this week