IPL 2025: आरसीबी बनी चैंपियन, मगर मालामाल हुए मुंबई इंडियंस के मालिक

हॉटस्टार और जियो सिनेमा के मर्जर के बाद जियो हॉटस्टार में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज की बड़ी हिस्सेदारी थी और इससे उन्हें मोटी कमाई हुई है.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - June 4, 2025 2:15 PM IST

Hardik Pandya took 2 Wickets in an over Against RCB

Mukesh ambani earns 6000 crore from IPL 2025: आरसीबी की टीम ने 18 साल का इंतजार खत्म करते हुए आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. मंगलवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को छह रन से हराया. खिताबी मुकाबले में जीत के बाद आरसीबी की टीम पर पैसे की बरसात हुई. आरसीबी की टीम को 20 करोड़ रुपए मिले. मगर आईपीएल में मुंबई इंडियंस के मालिक हुए मालामाल हो गए और उनकी कमाई लगभग 6000 करोड़ हो सकती है.

(Image credit- X)

जियो हॉटस्टार में मुकेश अंबानी की कंपनी की हिस्सेदारी

हॉटस्टार और जियो सिनेमा के मर्जर के बाद जियो हॉटस्टार में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज की 63.16 प्रतिशत हिस्सेदारी है जिसमें से 46.82 प्रतिशत वायकॉम 18 के जरिए और 16.34 प्रतिशत डायरेक्ट हिस्सेदारी है.

Mukesh Ambani

10 सेकेंड का एड दिखाने के लिए 22 से 25 लाख चार्ज

आईपीएल 2025 मैच के दौरान 10 सेकेंड का एड दिखाने के लिए 22 से 25 लाख चार्ज किए गए हैं. यह पिछले सीजन से 20 से 30 फीसदी ज्यादा है, जिससे आईपीएल के दौरान जमकर कमाई हुई है.

रजत पाटीदार की तारीफ में क्या-क्या बोले विराट कोहली

आईपीएल 2025 का फाइनल 64 करोड़ लोगों ने देखा

आईपीएल 2025 का फाइनल मुकेश अंबानी के जियो हॉटस्टार पर 64 करोड़ लोगों ने देखा, यह आईपीएल 2024 के फाइनल को देखने वाले 60 करोड़ लोगों से ज्यादा है.

Mukesh Ambani and Nita Ambani

6000 करोड़ हो सकती है कमाई

मुकेश अंबानी ने कथित तौर पर आईपीएल 2025 सीजन से 6000 करोड़ रुपये कमाए हैं. अंबानी की जियो हॉटस्टार आईपीएल की आधिकारिक प्रसारणकर्ता है.

मुंबई इंडियंस की टीम को मिले सात करोड़

आईपीएल 2025 की विजेता आरसीबी को 20 करोड़, जबकि उपविजेता पंजाब किंग्स को 12.50 करोड़ मिले हैं. मुंबई इंडियंस की टीम तीसरे नंबर पर रही और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को सात करोड़ रुपए दिए गए.