मुंबई इंडियंस के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, यह गलती पड़ी भारी
मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रन बनाए थे, मगर पंजाब की टीम ने इस लक्ष्य को 19 ओवर में हासिल कर लिया.
(Image credit- X)
Mumbai Indians shameful record: आईपीएल 2025 के दूसरे क्वालिफायर मैच में मुंबई इंडियंस को पंजाब किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ मुंबई इंडियंस का छठा खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं हो सका. मुंबई इंडियंस के 203 रन के लक्ष्य को पंजाब किंग्स की टीम ने 19 ओवर में हासिल कर लिया. श्रेयस अय्यर ने 41 बॉल में 87 रन की नाबाद पारी खेली. इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया.
मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से मिली हार
मुंबई इंडियंस को पंजाब किंग्स के हाथों पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा. मुंबई इंडियंस ने तिलक वर्मा और सूर्य कुमार यादव के 44-44 रन की मदद से 20 ओवर में छह विकेट पर 203 रन बनाए. पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने 41 बॉल में 87 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 05 चौके और 08 छक्के लगाए और छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई.
मुंबई इंडियस के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
आईपीएल के इतिहास में पहली बार है जब मुंबई 200 से अधिक का स्कोर बनाने के बाद डिफेंड नहीं कर पाई है. पंजाब किंग्स के खिलाफ 203 रन बनाने के बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा.
मुंबई के गेंदबाजों ने किया निराश, फील्डिंग में हुई गलती
इस मैच में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने निराश किया. टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कोई विकेट नहीं मिला और चार ओवर में 40 रन दिए. उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट, अश्वनी कुमार और रीस टोपली की भी जमकर धुनाई हुई.
नेहाल बढ़ेरा का दो कैच ड्रॉप करना मुंबई को पड़ा भारी
मुंबई इंडियंस की पारी के 10वें ओवर में हार्दिक पांड्या की गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने नेहाल बढेरा का कैच ड्रॉप किया. नेहाल बढेरा उस समय 13 रन के स्कोर पर थे. उन्होंने जीवनदान का फायदा उठाया और 29 बॉल में 48 रन की पारी खेली. उन्होंने अय्यर के साथ 84 रन की साझेदारी कर पंजाब किंग्स की जीत को आसान कर दिया. बढेरा को इससे पहले नौवें ओवर में मिचेल सेंटनर की गेंद पर जीवनदान मिला था, जब नमन धीर ने उनका कैच छोड़ दिया था.
अहमदाबाद में लगातार छठा मुकाबला हारी मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस की टीम के नाम एक और अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हुआ. मुंबई इंडियंस की टीम को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लगातार छठे मैच में हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम ने साल 2014 में आखिरी बार इस मैदान पर जीत हासिल की थी. मुंबई की टीम इस मैदान पर सिर्फ एक मैच ही जीती है.