चोट के बाद धमाकेदार वापसी, सरफराज के भाई मुशीर खान ने इंग्लैंड में जड़ा शतक
मुशीर खान ने 148 गेंद में 123 की पारी खेली. उनके अलावा मनन भट्ट (100) ने भी शतक लगाया, जिससे मुंबई की टीम ने 448 रन बनाए.
Musheer khan century
Musheer Khan Century: भारतीय क्रिकेट इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा मैच दो जुलाई से खेला जाएगा. भारतीय टीम के अलावा अंडर-19 टीम और मुंबई की इमर्जिंग टीम भी इंग्लैंड का दौरा कर रही है. मुंबई की इमर्जिंग टीम के लिए खेलते हुए मुशीर खान ने धमाकेदार शतक जड़ा है. मुशीर खान भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान के छोटे भाई हैं.
इंग्लैंड में मुशीर खान ने जड़ा शतक
मुंबई के स्टार बल्लेबाज मुशीर खान ने नॉटिंघमशायर सेकंड इलेवन के खिलाफ शानदार शतक लगाया. मुशीर पिछले साल गर्दन में लगी गंभीर चोट के बाद वह पहली बार मुंबई की ओर से खेल रहे थे. चोट के बाद उन्होंने इस शतक से धमाकेदार वापसी की है.
नॉटिंघमशायर सेकंड इलेवन के खिलाफ 123 रन की पारी खेली
मुशीर खान ने 148 गेंद में 123 की पारी खेली. उनके अलावा मनन भट्ट (100) ने भी शतक लगाया, जिससे मुंबई की टीम ने 448 रन बनाए. दिन का खेल खत्म होने तक नॉटिंघमशायर सेकंड इलेवन ने 10 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए हैं.
मुशीर ने गेंदबाजी में भी दिखाया कमाल
बल्ले से धमाकेदार पारी खेलने के बाद मुशीर खान ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और एक विकेट हासिल किए. हिमांशु सिंह के नाम दो सफलता दर्ज हुई.
हादसे में गर्दन में लगी थी चोट
मुशीर खान मुंबई के लिए रन-मशीन की भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने पिछले सीजन में चिन्नास्वामी स्टेडियम में दलीप ट्रॉफी में शानदार शतक लगाकर सुर्खियां बटोरी थीं. हालांकि घरेलू कैलेंडर की शुरुआत से ठीक पहले, मुशीर एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना का शिकार हो गए, जिसके कारण उनकी गर्दन में चोट लग गई, जिसके कारण उन्हें कई महीनों तक टीम से उन्हें बाहर रहना पड़ा.
आईपीएल 2025 में की थी वापसी
रिकवरी के बाद उन्होंने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए वापसी की, हालांकि उन्हें यहां ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिल सके और वह सिर्फ एक मैच खेले और उस मैच में खाता नहीं खोल सके.