गिल और जायसवाल को देखते रही दुनिया, उधर इतिहास रच गया यह बांग्लादेशी खिलाड़ी

दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरें भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज पर टिकी हुई थी. उधर बांग्लादेश के कप्तान ने बल्ले से धमाल मचाकर टेस्ट में बड़ा इतिहास रच दिया है.

By Saurav Kumar Last Updated on - June 21, 2025 4:38 PM IST

Bangladeshi Team

Bangladeshi Player Create History: भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के आगाज के साथ ही पूरी दुनिया की नजर इस मुकाबले पर टिक गई है. इस रोमांचक सीरीज की शुरुआत भी कमाल की हुई है और भारतीय टीम ने पहले ही दिन से बल्लेबाजी में जमकर अटैक किया है.

गिल और जायसवाल ने जड़ा था शतक

लीड्स टेस्ट के पहले दिन भारत के लिए एक नहीं बल्कि दो बल्लेबाजों ने दमदार शतक ठोका है. पहले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने सेंचुरी जड़ी उसके बाद भारतीय कप्तान यशस्वी जायसवाल ने भी दमदार शतक ठोका.

शातों ने रच दिया इतिहास

एक ओर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरें भारत और इंग्लैंड के मैच पर बनी हुई थी. वहीं इसी बीच बांग्लादेश टीम के कप्तान नजमुल होसैन शांतो टेस्ट क्रिकेट में बड़ा इतिहास रच दिया है.

दोनों पारियों में शांतो ने जड़ा था शतक

नजमुल शांतो ने श्रीलंका के खिलाफ चल रहे गाले टेस्ट की दोनों पारियों में सेंचुरी ठोकी है. वह बांग्लादेश क्रिकेट के इतिहास में पहले कप्तान हैं जिन्होंने एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया है.

पहले भी कर चुके हैं करिश्मा

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब शांतो ने टेस्ट क्रिकेट में यह कमाल किया है. श्रीलंका से पहले उन्होंने 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ मीरपुर टेस्ट में 146 और 124 रन की पारी खेली थी. हालांकि उस वक्त वह टीम के कप्तान नहीं थे.

गाले में जमकर चला शांतो का बल्ला

वहीं श्रीलंका के खिलाफ नजमुल होसैन शांतो की पारी पर नजर डाले तो उन्होंने गाले टेस्ट की पहली पारी में 148 रन और दूसरी पारी में 125 रन जड़े.