संदीप शर्मा के रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान, तूफानी गेंदबाज की आईपीएल में वापसी

राजस्थान रॉयल्स की टीम में दो बड़ा बदलाव हुआ है. चोटिल नितीश राणा और संदीप शर्मा आईपीएल 2025 से बाहर हुए, उनकी जगह साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी ने ली है.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - May 8, 2025 4:13 PM IST

(Image credit- X)

Sandeep Sharma Replacement: राजस्थान रॉयल्स की टीम ने तेज गेंदबाज संदीप शर्मा के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. संदीप शर्मा उंगली में चोट की वजह से आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह तूफानी गेंदबाज को टीम में शामिल किया गया है.

Sandeep Sharma

GT के खिलाफ मैच में चोटिल हुए थे संदीप शर्मा

संदीप शर्मा गुजरात टाइटंस के खिलाफ 28 अप्रैल को खेले गए मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. उन्हें उंगली में चोट लग गई थी, इसके बाद मेडिकल रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि संदीप शर्मा की उंगली फ्रैक्चर हो गई, जिसकी वजह से वह आईपीएल 2025 से बाहर हो गए.

Sandeep Sharma

आईपीएल 2025 में संदीप शर्मा का प्रदर्शन

संदीप शर्मा ने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए औसत प्रदर्शन किया था. उन्होंने 10 मैचों में सिर्फ नौ विकेट चटकाए थे. हालांकि डेथ ओवर्स में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी. संदीप शर्मा के बाहर होने के बाद अब साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज को राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल किया गया है.

(Image credit- X)

संदीप शर्मा की जगह नांद्रे बर्गर टीम में शामिल

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने संदीप शर्मा ने साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर को टीम में शामिल किया गया है. नांद्रे बर्गर पहले भी राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2024 में खेल चुके हैं.

Rajasthan Royals team

नांद्रे बर्गर को मिली मोटी रकम

बाएं हाथ के दक्षिण अफ़्रीकी तेज गेंदबाज़ नांद्रे बर्गर ने आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 6 मैचों में 7 विकेट चटकाए थे. वे 3.5 करोड़ रुपये में आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल हुए हैं. वह 150 प्लस की स्पीड से गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं.

Nitish Rana

नितीश राणा की जगह लुआन-ड्रे प्रीटोरियस टीम में शामिल

इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स की टीम में एक और बदलाव हुआ है. चोटिल नितीश राणा के रिप्लेसमेंट के तौर पर साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज लुआन-ड्रे प्रीटोरियस को टीम में शामिल किया गया है.