×

ENG vs IND: 'कोई जवाब नहीं मिला...', भारतीय स्टार ने चयनकर्ताओं पर बोला हमला

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी और बल्ले से सबका दिल जीतने वाले अजिंक्य रहाणे ने चयनकर्ताओं पर हमला बोलते हुए बड़ी बात कही है.

Rohit-Rahane

Rohit-Rahane

Ajinkya Rahane on Selectors: भारतीय क्रिकेट टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है. रहाणे ने कहा कि वह भी भारत के लिए टेस्ट खेलने की इच्छा रखते हैं. रहाणे इस समय लंदन में मौजूद हैं और भारत-इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट का आनंद ले रहे हैं.

Rahane century

मैं टेस्ट खेलना चाहता हूं

रहाणे ने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा, “यहां आकर अच्छा लग रहा है. मैं अभी भी टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं, मुझे टेस्ट क्रिकेट खेलने का बहुत शौक है. इस समय, मैं अपने क्रिकेट का आनंद ले रहा हूं. यहां कुछ दिनों के लिए ही आया हूं, इसलिए मैं अपने ट्रेनर और ट्रेनिंग के कपड़े साथ लाया हूं, ताकि खुद को फिट रख सकूं. हमारा घरेलू सीजन शुरू हो रहा है, इसलिए तैयारी अभी शुरू हुई है.”

मुझे सिलेक्टर्स ने कोई जवाब नहीं दिया

टीम से बाहर रहने के सवाल पर रहाणे ने कहा कि मैंने चयनकर्ताओं से बात करने की कोशिश की, लेकिन मुझे कोई जवाब नहीं मिला. मैं बस यही कर सकता हूं कि खेलता रहूं. मुझे टेस्ट क्रिकेट पसंद है. मुझे लाल गेंद से खेलना पसंद है. मेरे लिए यह जुनून है.

Ajinkya Rahane

TRENDING NOW

गिल की कप्तानी पर रहाणे ने कही खास बात

बतौर कप्तान शुभमन गिल के प्रदर्शन पर रहाणे ने कहा, हर कप्तान की अपनी शैली होनी चाहिए. जब मैं टेस्ट कप्तान बना, तो मैं हमेशा अपनी शैली, सोच का समर्थन करना चाहता था. मेरे लिए यह अपने चरित्र के प्रति सच्चे रहने और अपनी सहज ज्ञान का समर्थन करने के बारे में था.

Ajinkya Rahane

रहाणे का कप्तानी में रिकॉर्ड शानदार

रहाणे ने 6 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की है, जिसमें भारतीय टीम चार मैचों में विजयी रही है. रहाणे की कप्तानी में ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर 2020-21 में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 2-1 से हराया था.

Rahane batting during a Test match

2 साल से टीम से बाहर है अजिंक्य

रहाणे ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मैच जुलाई 2023 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. 37 साल के रहाणे भारत की तरफ से तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं. उन्होंने 85 टेस्ट में 12 शतक और 26 अर्धशतक लगाते हुए 5,077 रन, 90 वनडे में 3 शतक और 24 अर्धशतक लगाते हुए 2,962 रन और 20 टी20 मैचों में 375 रन बनाए हैं.

trending this week