सचिन या सहवाग नहीं, सिर्फ यह भारतीय खिलाड़ी Repulic Day पर लगा पाया है सेंचुरी
Repulic Day के मौके पर भारत के लिए सिर्फ एक ही बल्लेबाज शतक लगा पाया है. यह खिलाड़ी सचिन या सहवाग नहीं हैं.
sachin and Virat
Republic Day Century by Indian Batter: भारत में आज धूम धाम से 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके देश की राजधानी दिल्ली में शानदार परेड का आयोजित की गई. जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत की गणमान्य हस्तियां ने शिरकत की. हम आपको इस मौके पर उस भारतीय खिलाड़ी के बारे में बताएंगे जिन्होंने गणतंत्र दिवस पर सेंचुरी लगाई है.
गणतंत्र दिवस के मौके पर ऐसा बहुत कम ही मौके रहे हैं जब भारतीय टीम क्रिकेट के मैदान पर एक्शन में रही हो. ऐसे में आज हम आपको एक दिलचस्प जानकारी साझा करते हुए उस भारतीय खिलाड़ी के बारे में बताएंगे जिसने गणतंत्र दिवस के दिन भारत के लिए शानदार शतक लगाया था. उनके अलावा आज तक कोई बल्लेबाज गणतंत्र दिवस पर सेंचुरी नहीं लगा पाया है.
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत के लिए इंटरनेशनल शतक लगाया है.
विराट कोहली ने यह कारनामा साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किया था. कोहली के बल्ले से शानदार सेंचुरी एडिलेड के मैदान पर आई थी.
विराट कोहली ने एडिलेड टेस्ट में गणतंत्र दिवस के दिन कमाल की पारी खेलते हुए शतक लगाया था. कोहली ने इस मैच में 213 गेंद पर 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 116 रन की पारी खेली थी.
सचिन, सहवाग, धोनी, रोहित जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी गणतंत्र दिवस के दिन इंटरनेशनल शतक नहीं लगा पाए हैं. कोहली यह कारनामा करने वाले भारतीय क्रिकेट जगत के इकलौते खिलाड़ी हैं.