IPL में 'फाइव विकेट हॉल' हासिल करने वाले सबसे उम्रदराज बॉलर्स, टॉप-5 में मिचेल स्टॉर्क की एंट्री
मिचेल स्टॉर्क ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ‘पंजा’ खोला. उन्होंने टी-20 में पहली बार फाइव विकेट हॉल हासिल किया है.
(Image credit- IPL/BCCI)
Oldest players to bag a five wicket haul in IPL: आईपीएल 2025 में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने-सामने हुई. मिचेल स्टॉर्क के 'पंजे' की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर इस सीजन की लगातार दूसरी जीत दर्ज की. मिचेल स्टॉर्क ने आईपीएल में पहली बार पांच विकेट हासिल किया. वह आईपीएल में फाइव विकेट हॉल लेने वाले उम्रदराज खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. आईपीएल में फाइव विकेट हॉल लेने वाले उम्रदराज खिलाड़ियों की लिस्ट…
01. अनिल कुंबले
भारत के महान स्पिनर अनिल कुंबले का नाम इस लिस्ट में पहले नंबर पर है. अनिल कुंबले ने आरसीबी के लिए खेलते हुए साल 2009 में केपटाउन में 38 साल 183 दिन की उम्र में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ यह कारनामा किया था. उन्होंने 3.1 ओवर में एक मेडन के साथ पांच रन देकर पांच विकेट चटकाए थे.
02. मिचेल स्टॉर्क
ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टॉर्क लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. मिचेल स्टॉर्क ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए साल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 35 साल 59 दिन की उम्र में फाइव विकेट हॉल हासिल किया था. उन्होंने 3.4 ओवर में 35 रन देकर पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.
03. मोहित शर्मा
भारत के मोहित शर्मा लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. मोहित शर्मा ने गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए साल 2023 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 34 साल 250 दिन की उम्र में पांच विकेट चटकाए थे. उन्होंने 2.2 ओवर में सिर्फ 10 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए थे.
04. दिमित्री मास्करेन्हास
इंग्लैंड के दिमित्री मास्करेन्हास इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने साल 2012 में किंग्स इलवेन पंजाब के लिए खेलते हुए पुणे वारियर्स के खिलाफ 34 साल 165 दिन की उम्र में 'पंजा' खोला था. उन्होंने चार ओवर में 25 रन देकर पांच बल्लेबाजों का शिकार किया था.
05. भुवनेश्वर कुमार
भारत के भुवनेश्वर कुमार लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. भुवनेश्वर कुमार ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए साल 2023 में 33 साल 99 दिन की उम्र में गुजरात टाइटंस के खिलाफ पांच विकेट लिए थे. उन्होंने चार ओवर में 30 रन देकर यह कारनामा किया था.