एक साल पहले आज ही के दिन टीम इंडिया ने जीता था टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब, खत्म हुआ था 17 साल का इंतजार
भारत ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को मात दी थी, जीत के बाद भारतीय प्लेयर्स इमोशनल हो गए थे.
T20 World Cup 2024
T20 World cup title: 29 जून 2024, भारतीय टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर 17 साल का इंतजार खत्म करते हुए टी-20 विश्व कप का खिताब जीता था. भारत की इस खिताबी जीत के एक साल पूरे हो गए हैं. साल 2007 में धोनी ने पहली बार टी-20 विश्व कप का खिताब जीता था, साल 2007 के बाद वेस्टइंडीज के बारबाडोस में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने यह कारनामा किया था.
भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को दी थी मात
टीम इंडिया ने बारबाडोस में खेले गए रोमांचक फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को सात रन से हराया था. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के 76 रन और अक्षर पटेल के 47 रन की मदद से 20 ओवर में सात विकेट पर 176 रन बनाए थे, साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 169 रन ही बना सकी. हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट चटकाए थे, वहीं जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को दो-दो सफलता मिली थी.
सूर्य कुमार यादव ने लपका था कमाल का कैच
फाइनल मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने डेवि़ड मिलर का एक ऐसा कैच लिया जिसे देखकर दुनिया हैरान रह गई. आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को 10 रन बनाने थे, हार्दिक पांड्या के ओवर की फुलटॉस गेंद पर डेविड मिलर ने लॉन्ग ऑन पर हवाई शॉट मारा, गेंद बाउंड्री के पार जा रही थी, सूर्या ने छलांग लगाकर कैच को पहले पकड़ा, जब उन्हें लगा कि उनका पैर बाउंड्री लाइन के बाहर जाने वाली है, तब सूर्या ने गेंद को हवा में उछाल दी, फिर सूर्या बाउंड्री लाइन से बाहर आए और फिर कैच को दूसरी कोशिश में लपक लिया. इस कैच ने भारत के जीत की नींव रखी.
इमोशनल हो गए भारतीय प्लेयर्स
17 साल बाद भारत ने रोहित शर्मा की अगुआई में टी20 विश्व कप का खिताब जीता था. आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या सहित कई भारतीय खिलाड़ी इमोशनल हो गए थे.
टीम इंडिया का हुआ था जोरदार स्वागत
इस जीत के बाद पूरे देश में जश्न की लहर दौड़ पड़ी, लोग सड़कों पर लोग झूमते-गाते नजर आए. वेस्टइंडीज से लौटने के बाद भारतीय टीम का स्वागत मुंबई के मरीन ड्राइव पर देश की जनता ने अपने चैंपियंस का जोशीले ढंग से स्वागत किया.
विराट कोहली- रोहित शर्मा ने लिया था संन्यास
भारत की इस खिताबी जीत के बाद क्रिकेट फैंस को एक साथ दोहरा झटका लगा था, जब दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी-20 फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की. फाइनल मुकाबले के तुरंत बाद दोनों खिलाड़ियों ने इसकी घोषणा की.