PAK vs ENG: पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ जो रूट ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, कई कीर्तिमान किए अपने नाम

जो रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का 35वां शतक पूरा करते ही रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है. हम आपको उन रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे जिन्हें रूट ने तोड़ा है.

By Saurav Kumar Last Updated on - October 9, 2024 3:26 PM IST

Image Credit: X

मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट का बल्ला एक बार फिर जमकर गरजा है. रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 35वां शतक लगाया है. इस शतक के साथ जो रूट ने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं. हम आपको उन रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे.

जो रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट करियर का 35वां टेस्ट शतक लगाया. इस शतक के साथ उन्होंने सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा, माहेला जयवर्धने, यूनिस खान के 34 टेस्ट शतक को पछाड़ दिया है. रूट अब राहुल द्रविड़ के 36 टेस्ट शतक की बराबरी करने से 1 सेंचुरी दूर हैं.

जो रूट इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने एलिस्टर कुक के 12472 टेस्ट रन को पीछे छोड़ दिया है.

जो रूट ने राहुल द्रविड़ के सबसे ज्यादा 50+ टेस्ट स्कोर बनाने की रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. रूट के करियर में यह 99वें बार है जब उन्होंने टेस्ट में 50+ का स्कोर बनाया है. राहुल द्रविड़ ने भी टेस्ट में यह कारनामा 99वें बार किया था.

जो रूट एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा बार 1 हजार से ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. रूट ने अपने करियर में 5 बार कैलेंडर ईयर में 1 हजार या उससे ज्यादा रन बनाए हैं.

जो रूट 2024 में कमिंदु मेंडिस के बाद दूसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 5 टेस्ट शतक लगाए हैं.

घर से इंग्लैंड लिए टेस्ट शतक लगाने की सूची में रूट दूसरे स्थान पर हैं. रूट एलिस्टर कुक 18 टेस्ट शतक के बाद सबसे ज्यादा 14 टेस्ट शतक इंग्लैंड के बाहर खेलते हुए लगाया है.