×

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का अजीबोगरीब फैसला, इस वजह से अपने ही खिलाड़ियों पर लगाया भारी जुर्माना

PCB ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर बोर्ड के नियमों और दिशानिर्देशों का पालन न करने पर भारी जुर्माना लगाया है, मगर जुर्माना लगाने की कुछ वजह हैरान करने वाली है.

amir jamal

(Image credit- X)

Pakistan cricket board fine 33 Lakh on players: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहता है. हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद फाइनल मुकाबले में पीसीबी अधिकारियों को प्राइज सेरेमनी में नहीं बुलाया गया था, जिसे लेकर पीसीबी ने काफी हंगामा मचाया था. हालांकि आईसीसी ने इस मामले पर पीसीबी को कोई भाव नहीं दिया. अब पीसीबी एक और वजह से चर्चा में है. पीसीबी ने अब अपने ही खिलाड़ियों पर भारी जुर्माना लगाया है, जिसकी वजह आपको हंसने पर मजबूर कर देगा.

PCB
(Image credit- @TheRealPCBMedia X)

पीसीबी ने खिलाड़ियों से वसूले 33 लाख का जुर्माना

अक्टूबर 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ हुए मुल्तान टेस्ट से लेकर साउथ अफ्रीका सीरीज तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों पर पीसीबी ने 33 लाख का जुर्माना लगाया है. समा टीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, PCB ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर बोर्ड के नियमों और दिशानिर्देशों का पालन न करने पर भारी जुर्माना लगाया है. जुर्माना लगाने की वजह काफी हैरान है.

Pakistan cricket team
(Image credit- @TheRealPCB Twitter)

सैम अयूब- सलमान अली और अब्दुल्ला शफीक पर लगा जुर्माना

सैम अयूब, सलमान अली आगा और अब्दुल्ला शफीक से पीसीबी ने 5-5 लाख रुपये वसूल किए. दावा के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान ये तीनों ही खिलाड़ी रात में देर से होटल पहुंचे थे. इसलिए बोर्ड ने यह सजा सुनाई थी. वहीं आमिर जमाल पर भारी जुर्माना लगाया गया.

Pakistan cricket team during an ODI
(Image credit- Pakistan cricket X)

TRENDING NOW

तीन खिलाड़ियों पर 200-200 डॉलर का जुर्माना

साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान, सुफियान मुकीम, अब्बास अफरीदी, और उस्मान खान पर होटल में दो मिनट देरी से पहुंचने के लिए 200 डॉलर का जुर्माना लगाया गया था, जिसे बाद में पाकिस्तान की ODI सीरीज जीत के बाद वापस कर दिया गया था.

Aamir Jamal
(Image credit-X)

आमिर जमाल पर 14 लाख का जुर्माना

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बॉलिंग ऑलराउंडर आमिर जमाल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पीसीबी ने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान एक खास टोपी पहनने के लिए उन पर 14 लाख का जुर्माना लगा दिया है.

Aamir Jamal Cap
(Image credit-X)

‘कैदी नंबर 804’ टोपी पहनने पर हुई कार्रवाई

यह दावा किया गया है कि आमिर जमाल ने ‘कैदी नंबर 804’ लिखी हुई टोपी पहनी थी. इस तरह उन्होंने जेल में बंद पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान और देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का समर्थन किया था. इसलिए उनके खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है.

trending this week