भारत से हार के बाद भी नहीं सुधरा पाकिस्तान, PSL और IPL के शेड्यूल के बीच टकराव कंफर्म
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत से शर्मनाक हाक के बाद भी पाकिस्तान टीम नहीं सुधरी है. अब पीएसएल और आईपीएल के बीच बड़ी टक्कर होना कंफर्म हो गया है.
IPL vs PSl Schedule Clash: भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हाल ही में पाकिस्तान को 6 विकेट से बुरी तरह से हराया था. इस हार के बाद भी पाकिस्तान क्रिकेट और पीसीबी ने सबक नहीं लिया है. दरअसल, भारत से हार के बाद अब पीसीबी ने अपने यहां होने वाले पाकिस्तान सुपर लीग यानि पीएसएल की आईपीएल के साथ टक्कर की योजना बना ली है.
दरअसल, पाकिस्तान सुपर लीग और इंडियन प्रीमियर लीग के शेड्यूल के बीच टकराव होना तय है. पीएसएल की शुरुआत 11 अप्रैल से होनी है. जबकि आईपीएल का आगाज 22 मार्च से होगा. ऐसे में इस टकराव की वजह से पीएसएल को बड़ा नुकसान हो सकता है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शुक्रवार को घोषणा की कि पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का 10वां टूर्नामेंट 11 अप्रैल से शुरू होगा जिसका पहला मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में गत चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड और दो बार के चैंपियन लाहौर कलंदर्स के बीच खेला जाएगा.
लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम 13 मैचों की मेजबानी करेगा, जिसमें दो एलिमिनेटर और 18 मई को होने वाला फाइनल शामिल है. पीएसएल कार्यक्रम की पुष्टि का मतलब है कि इसका आयोजन अधिक आकर्षक और धनाढ्य लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान किया जाएगा. आईपीएल 22 मार्च से 25 मई के बीच आयोजित किया जाएगा.
पीएसएल में रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में 13 मई को क्वालीफायर एक सहित 11 मैच होंगे. कराची का नेशनल बैंक स्टेडियम और मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम प्रत्येक पांच पांच मैचों की मेजबानी करेंगे.
आईपीएल के साथ टक्कर की वजह से पाकिस्तान सुपर लीग में कई बड़े खिलाड़ी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे जो आईपीएल का हिस्सा होंगे.