ऐसे ही पंजाब किंग्स नहीं बनी नंबर-1 टीम, हेड कोच रिकी पोंटिंग ने खोला राज
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कहा, मुझे लगता है कि चार खिलाड़ी ऐसे हैं जो भारत के लिये खेल सकते हैं, उन्होंने इन खिलाड़ियों का नाम भी बताया है.
Ricky ponting
Ricky Ponting on Punjab Kings Sucess: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर कब्जा जमाया है. 2014 के बाद पहली बार टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई है. पंजाब किंग्स टीम में आये बदलाव के सूत्रधार रहे रिकी पोंटिंग के इसे लेकर बड़ा खुलासा किया है.
टीम संचालन में रिकी पोटिंग को मिली खुली छूट
रिकी पोंटिंग बतौर खिलाड़ी और मुख्य कोच मुंबई इंडियंस के साथ खिताब जीत चुके हैं जबकि सात सत्र में दिल्ली कैपिटल्स के कोच रहे । पंजाब किंग्स से जुड़ने से पहले उन्होंने मालिकों को साफ तौर पर कहा था कि टीम संचालन में उन्हें पूरा नियंत्रण चाहिये. उन्हें खुली छूट देने के नतीजे सामने हैं कि टीम ने इतना शानदार प्रदर्शन किया.
हमने सही खिलाड़ियों का चुनाव किया: पोंटिंग
आईपीएल प्लेआफ से पहले पीटीआई से बातचीत में पोंटिंग ने कहा कि टीम से जुड़ने के साथ ही उन्होंने सुनिश्चित कर लिया था कि इस बार चीजें अलग होंगी. उन्होंने कहा, हमने नीलामी से ही शुरूआत कर दी थी जब सिर्फ दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को बरकरार रखा जिसके लिये काफी आलोचना भी हुई. लोगों को लगा कि हमने गलती कर दी लेकिन मैं काफी स्पष्ट था कि टीम को कहां ले जाना चाहता हूं और उसके लिये हमने सही खिलाड़ी चुने.
अनकैप्ड खिलाड़ियों का सफलता में अहम योगदान: पोटिंग
पोंटिंग ने कहा, अभी तक सत्र अच्छा रहा है और मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में छह अनकैप्ड खिलाड़ी टीम में थे जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया, हमने आपस में बात की थी कि हमें शीर्ष दो में रहना है और हम लीग चरण के बाद शीर्ष पर रहे. बहुत अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा कि भारतीय कोर खिलाड़ियों और खासकर कप्तान श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन शानदार रहा है .
हमें वे सारे खिलाड़ी मिले जो हम चाहते थे: पोंटिंग
उन्होंने कहा, हमें वे सारे खिलाड़ी मिले जो हम चाहते हैं, युवा खिलाड़ी हों या अनुभवी विदेशी खिलाड़ी. ग्लेन मैक्सवेल और लॉकी फर्ग्युसन के जल्दी बाहर होने के बाद भी हमने लय नहीं खोई, भारतीय कोर खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा और बतौर कप्तान श्रेयस अय्यर ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया.
प्रभसिमरन और प्रियांश भारत के लिए खेल सकते हैं: पोटिंग
भारतीय क्रिकेटरों के बारे में उन्होंने कहा कि प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य जैसे खिलाड़ी एक दिन भारत के लिये खेल सकते हैं. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि चार खिलाड़ी ऐसे हैं जो भारत के लिये खेल सकते हैं. नीलामी में जाने से पहले मैने प्रियांश आर्य के वीडियो कई घंटे देखे और मुझे वह हर हालत में टीम में चाहिये था, प्रभसिमरन सिर्फ 24 साल का है और आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बने. पोंटिंग ने कहा, निहाल वढेरा भी मध्यक्रम में भारत के लिये खेल सकता है, वहीं शशांक सिंह का स्ट्राइक रेट और पारी के आखिर में चौके छक्के लगाने का कौशल उन्हें उपयोगी खिलाड़ी बनाता है.