फोटो गैलरी: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, आईपीएल 2017, मैच 1
पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 35 रन से हरा दिया।
By Indo-Asian News Service Last Updated on - April 6, 2017 11:53 AM IST सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण को उद्घाटन समारोह के दौरान सम्मानित किया गया © AFP
उद्घाटन समारोह के दौरान डेविड वॉर्नर ने स्मृति चिन्ह विराट कोहली को दिया © AFP
अनिकेत चौधरी(सबसे बाईं ओर) को डेविड वॉर्नर का विकेट लेने पर बधाई देते कप्तान शेन वॉटसन © AFP
शिखर धवन ने 40 रन बनाए और एसआरएच को अच्छी शुरुआत दी © AFP
मोइसेस हेनरिक्स ने 37 गेंदों में 52 रन बनाए © AFP
अर्धशतक बनाने के बाद बैट उठाकर अभिवादन करते हुए युवराज सिंह © AFP
दीपक हुड्डा ने अपने ओवर की चौथी ही गेंद पर क्रिस गेल का विकेट लिया © AFP