IPL और PSL में शतक जड़ने वाले एकमात्र खिलाड़ी, बीसीसीआई ने इस वजह से लगाया बैन

आईपीएल 2025 और पीएसएल 2025 का आयोजन एक साथ किया जा रहा है, दोनों ही टी-20 लीग में कई दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - April 17, 2025 5:28 PM IST

(Image credit- X)

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) और पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (PSL 2025) का आयोजन इस साल एक साथ किया जा रहा है. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में दुनिया भर के स्टार क्रिकेटर्स हिस्सा ले रहे हैं, वहीं पाकिस्तान सुपर लीग में भी कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं. आईपीएल 2025 में अनसोल्ड रहे कई खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग में नजर आ रहे हैं.

(Image credit- @thePSLt20 X)

यह दिग्गज खिलाड़ी पीएसएल में ले रहे हैं हिस्सा

पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में डेविड वॉर्नर, डेरेल मिचेल, अल्जारी जोसेफ, मैथ्यू शॉर्ट, एडम मिल्ने, माइकल ब्रेसवेल, मोहम्मद नबी, जेसन होल्डर और सिकंदर रजा जैसे खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इस लीग में पाकिस्तान के बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी, फखर जमां जैसे स्टार खिलाड़ी भी शामिल हैं.

(Image credit- X)

एक खिलाड़ी ने जिसने आईपीएल और पीएसएल दोनों में जड़ा शतक

आईपीएल और पीएसएल दोनों ही लीग में शतक जड़ने का रिकॉर्ड एक ही खिलाड़ी के नाम है. इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने इंडियन प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग दोनों में शतक जड़ा है.

(Image credit- IPL/BCCI X)

हैरी ब्रूक ने 2023 में आईपीएल में जड़ा था शतक

हैरी ब्रूक ने साल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए आईपीएल में शतक जड़ा था. हैरी ब्रूक ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 100 रन की पारी खेली थी.

(Image credit- X)

2022 में पीएसएस में ब्रूक ने लगाया था शतक

इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने पीएसएल में इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए खेलते हुए शतकीय पारी खेली थी. उन्होंने लाहौर कलंदर्स के खिलाफ शतक जड़ा था.

(Image credit- IPL/BCCI X)

आईपीएल 2025 से हैरी ब्रूक ने नाम लिया वापस, बीसीसीआई ने लगाया बैन

इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 से अपना नाम वापस ले लिया था. ब्रूक को पिछले साल नवंबर में मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि ब्रूक को इस फैसले के बाद आईपीएल से दो साल के लिए बैन कर दिया गया है. नए नियम के अनुसार कोई भी खिलाड़ी जो नीलामी में रजिस्ट्रेशन करता है और चुने जाने के बाद सीजन की शुरुआत से पहले खुद को अनुपलब्ध कर देता है, उसे 2 सीजन के लिए टूर्नामेंट और खिलाड़ी नीलामी में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा.