IPL 2025: 'खिलाड़ियों को खुद पर...', आरसीबी से क्वालीफायर 1 में मिली हार के बाद पंजाब के कोच ने दी खास सीख

क्वालीफायर 1 में आरसीबी से मिली हार के बाद भी पंजाब किंग्स के कोच ने खिलाड़ियों को हौसला बनाए रखने की बात कही है.

By Saurav Kumar Last Updated on - May 30, 2025 4:38 PM IST

PBKS Coach on His Team: इंडियन प्रीमियर लीग के क्वालीफायर एक में खराब प्रदर्शन के बावजूद 11 साल में पहली बार फाइनल में पहुंचने की उम्मीद लगाये पंजाब किंग्स के गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स चाहते हैं कि उनके खिलाड़ी खिताबी मुकाबले में पहुंचने के अपने अगले प्रयास से पहले ‘खुद पर संदेह’ करने से बचें.

पंजाब किंग्स ने अपने आक्रामक खेल के साथ लीग चरण में शीर्ष स्थान हासिल किया लेकिन बृहस्पतिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ उसे आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

टीम के पास रविवार को दूसरा क्वालीफायर जीतकर फाइनल में जगह पक्की करने का एक और मौका मिलेगा. होप्स ने इस करारी शिकस्त के बाद कहा, ‘‘ हमारे बल्लेबाजों के लिए सबसे बुरी यह हो सकती है कि वे खुद पर संदेह करने लगे.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने शुरुआती ओवर में अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन उसके बाद लगातार विकेट गंवाते रहे. यह जरूरी है कि हम इस प्रदर्शन को पीछे छोड़कर आगे बढ़े. हमें कल (शुक्रवार) यात्रा करनी है और रविवार को एक और मैच खेलना है और अब हम इसे कठिन तरीके से करने जा रहे हैं.’’उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे उम्मीद है कि हम मंगलवार रात (फाइनल) को फिर से आरसीबी से भिड़ेंगे.’’

तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने जरूरत से ज्यादा आक्रामक रवैया अपनाया जिससे टीम 101 रन पर आउट हो गयी. चोट से वापसी कर रहे जोश हेजलवुड और लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने तीन-तीन विकेट लेकर पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया.

होप्स ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो हमने बल्ले से बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन अब हमारे पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका है. हमने दूसरा मौका पाने का अधिकार हासिल करने के लिए दो महीने से कुछ अधिक समय तक काम किया है और उम्मीद है कि हम इस मौके का फायदा उठाएंगे.’’उन्होंने कहा कि टीम को अहमदाबाद की पिच रास आयेगी. होप्स ने कहा, ‘‘ऐतिहासिक रूप से यह (अहमदाबाद) बल्लेबाजी के लिए एक बहुत अच्छी पिच है और हम जानते हैं कि हमें काफी मेहनत करनी होगी और काफी तेजी से रन बनाने होंगे.’’