IPL 2025: नाम बड़े और दर्शन छोटे... यह प्लेयर्स हो सकते हैं रिलीज, आकाश चोपड़ा की बड़ी भविष्यवाणी
आईपीएल के अगले सीजन से पहले कई बड़ी टीमें अपने प्रमुख खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है, इन खिलाड़ियों के लिए टीमों ने मोटी रकम खर्च की थी.
Aakash Chopra (Image: X)
Release or retain in next ipl season: आईपीएल 2025 अब अपने आखिरी चरण में है. आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की टीमें तय हो गई है. इस सीजन कई ऐसे खिलाड़ी थे, जिनके लिए फ्रेंचाइजी टीमों ने पानी की तरह पैसा बहाया, मगर उनका प्रदर्शन काफी निराशानजक रहा. आईपीएल 2025 के बाद फ्रेंचाइजी टीमें किस खिलाड़ी को रिटेन या रिलीज कर सकती है, उसे लेकर आकाश चोपड़ा ने बड़ी भविष्यवाणी की है.
कई बड़े प्लेयर्स हो सकते हैं रिलीज: आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत के दौरान बताया कि आईपीएल के अगले सीजन से पहले कई बड़ी टीमें अपने प्रमुख खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है, इसमें ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी का नाम भी शामिल हैं.
ऋषभ पंत और वेंकटेश अय्यर का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने 27 करोड़ में खरीदा था. वह इस सीजन 13 की औसत से सिर्फ 151 रन ही बना सके हैं. उनके अलावा वेंकटेश अय्यर जिनके लिए 23.75 करोड़ केकेआर ने खर्च किए, वह रन बनाने के लिए जूझते रहे. वेंकटेश अय्यर ने 11 मैच में सात इनिंग में 20 की औसत से सिर्फ 142 रन बनाए.
इन खिलाड़ियों ने भी किया निराश
वहीं जैक फ्रेजर मैक्गर्क, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, इशान किशन, मोहम्मद शमी, मयंक यादव, शिमरन हेटमायर और ध्रुव जुरेल भी ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके लिए टीमों ने बड़ी बोली लगाई गई, मगर इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन औसत से भी नीचे रहा.
इन प्लेयर्स को रिलीज कर सकती है टीम: आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, ग्लेन मैक्सवेल, जैक फ्रेजर मैक्गर्क, रविचंद्रन अश्विन, वानिंदु हसरंगा, वेंकटेश अय्यर, रचिन रविंद्र, डेवॉन कोनवे, इशान किशन, टी. नटराजन, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, लियम लिविंगस्टन, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत जैसे बड़े खिलाड़ी अगले सीजन रिलीज हो सकते हैं.
इन खिलाड़ियों को किया जा सकता है रिटेन
वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, अजिंक्य रहाणे, माथिशा पथिराना, नितीश कुमार रेड्डी, कागिसो रबाडा और मार्क्स स्टोइनिस को टीम रिटेन कर सकती है.