टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में दोहरा शतक ठोकने वाले खिलाड़ी, दिग्गजों के लिस्ट में जुड़ा शुभमन का नाम
भारतीय टीम के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़ उन दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. जिन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में दोहरा शतक लगाया है.
Shubman Gill Enter in Elite Club: शुभमन गिल ने आज एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाया है. दोहरा शतक पूरा करते ही शुभमन गिल क्रिकेट के उन दिग्गज बल्लेबाजों की खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में शतक ठोका है.
सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस खास लिस्ट में पहले स्थान पर आते हैं. सचिन ने वनडे फॉर्मेट में 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक ठोका था. इससे पहले सचिन टेस्ट में भी दोहरा शतक लगा चुके हैं.
वीरेंद्र सहवाग
सचिन के बाद भारत के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का नंबर आता है. सहवाग ने भी वनडे और टेस्ट दोनों फॉर्मेट में दोहरा शतक ठोका है. टेस्ट में तो उन्होंने तिहरा शतक भी लगाया है. सहवाग ने 8 दिसंबर 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में शतक ठोका था.
3. रोहित शर्मा
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी यह कारनामा कर चुके हैं. उन्होंने वनडे और टेस्ट दोनों फॉर्मेट में दोहरा शतक लगाया है. रोहित ने टी20 इंटरनेशनल में शतक भी लगाया है.
शुभमन गिल
शुभमन गिल भी इस खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं. गिल ने वनडे में 18 जनवरी 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में शतक ठोका था.
वहीं आज एजबेस्टन टेस्ट में भी उन्होंने दमदार शतक ठोका है. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में गिल ने 269 रन की बड़ी पारी खेली है.