IPL 2025: शुभमन गिल का फैन बना उनका जोड़ीदार, करियर मे उनकी भूमिका को लेकर कह दी बड़ी बात

शुभमन गिल को लेकर उनके जोड़ीदार साई सुदर्शन ने बड़ी बात कही है. उन्होंने गिल की जमकर तारीफ की है.

By Saurav Kumar Last Updated on - May 6, 2025 4:43 PM IST

Shubman Gill and Sai Sudharsan

Shubman Gill and Sai Sudharsan: गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने माना है कि जीटी के कप्तान शुभमन गिल के साथ बीते 3 वर्ष उनके लिए खास रहे. उन्होंने ये भी कहा कि गिल के साथ खेलते हुए उनके खेल में निखार आया. आईपीएल 2025 में सुदर्शन शानदार लय में नजर आए हैं. इस सीजन में उन्होंने 10 मैचों में 504 रन बनाए, उनके बल्ले से पांच अर्धशतक भी निकले. अपनी बल्लेबाजी के दम पर जीटी प्लेऑफ की रेस में काफी आगे चल रही है.

सुदर्शन ने जियो हॉटस्टार के 'जेन बोल्ड' पर कहा कि बीते तीन वर्षों में मुझे कभी भी बल्लेबाजी के दौरान कोई परेशानी हुई तो मैंने हमेशा गिल से बातचीत की. वह बहुत अच्छे कप्तान हैं और मुझे लगता है कि वह समझते हैं कि खिलाड़ी को क्या चाहिए.

वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो मुश्किलों का सामना कर रहे खिलाड़ियों को मौका देते हैं. हमने मैदान पर भी बहुत अच्छा वक्त बिताया. उम्मीद है कि हम इस सीजन में भी प्यारी यादें बनाएंगे.

ऑरेंज कैप को लेकर उन्होंने कहा कि देखिए, यह एक प्रक्रिया है, जब आप रन बनाते हैं तो आप ऊपर की ओर जाते हैं. मैं समझता हूं मेरा ध्यान ऑरेंज कैप पर नहीं, बल्कि मेरा ध्यान अपनी टीम के लिए अहम योगदान देने पर केंद्रित है. अगर आप अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो यह सबसे महत्वपूर्ण बात है.

अगर आप ऑरेंज कैप के बारे में सोचते हैं, तो मुझे लगता है कि आपकी क्षमता कम हो जाती है. आप खुद को थोड़ा और सीमित कर लेते हैं क्योंकि व्यक्तिगत प्राथमिकताएं टीम की प्राथमिकताओं से आगे आ जाती हैं.

साई सुदर्शन ने कहा कि मेरे ऊपर फ्रैंचाइजी ने जिस प्रकार से भरोसा दिखाया है, मैं उनका धन्यवाद करना चाहता हूं. आशीष नेहरा और सभी सहयोगी कर्मचारियों और टीम का धन्यवाद. फ्रैंचाइजी ने मुझ पर पहले साल से ही भरोसा किया. क्योंकि आप जहां भी जाते हैं, जिस भी टीम के लिए खेलते हैं, जब आपको सम्मान दिया जाता है तो वह आपकी जिम्मेदारी को बढ़ाता है.