IPL 2025 में मचाया धमाल, अब टीम इंडिया के लिए इन सात प्लेयर्स की दावेदारी
इंडियन प्रींमियर लीग 2025 में दमदार प्रदर्शन के बाद इन प्लेयर्स ने अब टीम इंडिया के लिए अपना दावा पेश किया है.
(Image credit- IPL X)
Seven players who strong contender of team India after IPL 2025: आईपीएल 2025 का खिताब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नाम रहा. आईपीएल 2025 के फाइनल में आरसीबी की टीम ने पंजाब किंग्स को मात दी. इस सीजन कई ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता. इस प्रदर्शन की बदौलत इन प्लेयर्स ने टीम इंडिया के लिए अपनी दावेदारी पेश की है.
01. प्रियांश आर्य
पंजाब किंग्स के लिए डेब्यू सीजन में प्रियांश आर्य ने धमाकेदार बल्लेबाजी से फैंस का ध्यान खींचा. उन्होंने 39 बॉल में आईपीएल में सेंचुरी लगाई. उन्होंने आईपीएल 2025 में 17 मैच की 17 इनिंग में एक शतक और दो अर्धशतक के साथ 475 रन बनाए. उन्होंने यह रन 179 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं.
02. प्रभसिमरन सिंह
पंजाब किंग्स के ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने भी आईपीएल 2025 में अपने बल्ले से रंग जमाया. प्रभसिमरन सिंह ने 17 मैच की 17 इनिंग की 160 की स्ट्राइक रेट से 559 रन बनाए. उन्होंने इस सीजन उन्होंने लगातार चार अर्धशतक लगाया. इस पारी से उन्होंने टीम इंडिया के लिए दावेदारी की है.
03. आशुतोष शर्मा
दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने भी आईपीएल 2025 में प्रभावित किया. आशुतोष शर्मा ने 13 मैच की 09 इनिंग में 160 की स्ट्राइक रेट से 204 रन बनाए. वह मैच फिनिशर के रोल में बेहतर नजर आए.
04. शशांक सिंह
पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शशांक सिंह ने भी इस सीजन एक बार फिर बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया. शशांक सिंह ने आईपीएल 2025 में 17 मैच की 14 इनिंग में 153 की स्ट्राइक रेट से 350 रन बनाए.
05. नेहाल बढेरा
पंजाब किंग्स के बल्लेबाज नेहाल बढेरा ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 16 मैच की 15 इनिंग में 369 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल था. उन्होंने 145 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और मैच विनर की भूमिका में नजर आए.
06. विपराज निगम
दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर विपराज निगम ने आईपीएल 2025 में गेंद के साथ- साथ बल्ले से भी उपयोगी पारी खेली. उन्होंने इस सीजन 11 विकेट चटकाए, वहीं निचले क्रम में बल्लेबाजी में योगदान दिया. उन्होंने 14 मैच की 08 इनिंग में 142 रन बनाए.
07. नमन धीर
मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर नमन धीर का भी जलवा आईपीएल 2025 में देखने को मिला. नमन धीर ने आईपीएल 2025 में 16 मैच की 12 इनिंग में 252 रन बनाए. उन्होंने 182 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की.