WTC फाइनल के लिए प्राइज मनी का हुआ ऐलान, विजेता पर बरसेगा पैसा, उपविजेता भी होंगे मालामाल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए आईसीसी ने आज प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है.

By Saurav Kumar Last Updated on - May 15, 2025 2:35 PM IST

WTC 2025-27

WTC Final Prize Money Announced: आईपीएल 2025 के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की प्राइज मनी का ऐलान कर दिया गया है. आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने आज इसका ऐलान करते हुए बताया कि खिताब जीतने वाली टीम को कितनी बड़ी धनराशि मिलने वाली है.

जय शाह ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से इसकी जानकारी फैंस के साथ साझा की है. इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली टीम को 3.6 मिलियन डॉलर यानि करीब 30 करोड़ रुपये मिलेंगे.

विजेता टीम के अलावा उपविजेता टीम को भी बड़ी धनराशि मिलने वाली है. फाइनल मुकाबले में हारने वाली टीम भी मालामाल होगी. उपविजेता को आईसीसी की ओर से 2.1 मिलियन डॉलर यानि करीब 18 करोड़ रुपये मिलेंगे.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए आईसीसी ने इस बार कुल मिलाकर रिकॉर्ड 49.27 करोड़ रुपये की धनराशि का ऐलान किया है.

भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के रैंकिंग में तीसरे स्थान पर रही थी. टीम इंडिया को 1.44 मिलियन डॉलर मिलने वाले हैं. भारत को 12.31 करोड़ रुपये की धनराशि मिलने वाली है.

आईसीसी चीफ जय शाह के रिकॉर्ड प्राइज मनी का ऐलान यह बताता है कि वह टेस्ट क्रिकेट में नई जान डालना चाहते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि 11 जून से लॉर्ड्स में होने वाले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खिताबी मुकाबले में कौन बाजी मारता है.