IPL 2025: प्लेऑफ में पंजाब किंग्स का पहुंचना तय, बन रहा है यह खास संयोग
पंजाब किंग्स की टीम के पास अभी 15 अंक है और टीम के तीन मुकाबले शेष हैं
(Image credit- @PunjabKingsIPL X)
आईपीएल 2025 दोबारा 17 मई से शुरू होने वाला है. पंजाब किंग्स की टीम साल 2014 के बाद से अपने पहले आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने की कगार पर है. पंजाब किंग्स की टीम के पास अभी 15 अंक है और टीम के तीन मुकाबले शेष हैं. पंजाब किंग्स की टीम के लिए इस सीजन एक खास संयोग बन रहा है जो टीम को प्लेऑफ में पहुंचा सकती है.
प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है पंजाब किंग्स की टीम
पंजाब किंग्स की टीम ने इस सीजन अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें टीम ने सात मुकाबले जीते हैं. टीम का एक मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था. 11 मैच में टीम के पास 15 अंक है और टीम के तीन मुकाबले शेष हैं. टीम प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है.
पंजाब किंग्स को प्लेऑफ में पहुंचा रहा है यह खास संयोग
पंजाब किंग्स की टीम के लिए प्लेऑफ में पहुंचने का एक खास संयोग बन रहा है. आईपीएल का फाइनल मुकाबला जब भी जून में खेला गया है. पंजाब किंग्स की टीम ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया है.
साल 2008 में पहली बार हुआ था ऐसा
आईपीएल 2008 जो टूर्नामेंट का ओपनिंग सीजन था, जब पंजाब किंग्स की टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी. आईपीएल 2008 का फाइनल मुकाबला 01 जून को खेला गया था. पंजाब किंग्स की टीम को दूसरे सेमीफाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
साल 2014 में भी पंजाब किंग्स ने प्लेऑफ में बनाई थी जगह
पंजाब किंग्स की टीम ने इसके बाद साल 2014 में प्लेऑफ तक का सफर तय किया. इस साल भी फाइनल मुकाबला 01 जून को खेला गया. पंजाब किंग्स की टीम इस सीजन फाइनल तक पहुंची थी, जहां टीम को फाइनल में केकेआर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
आईपीएल 2025 में भी पंजाब किंग्स के पास मौका
आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 03 जून को खेला जाना है. पंजाब किंग्स की टीम प्लेऑफ के करीब पहुंच गई है. रविवार को जयपुर में होने वाले अपने अगले मैच में टीम राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी. इसके बाद टीम का 24 मई को दिल्ली कैपिटल्स और 26 मई को मुंबई इंडियंस से मुकाबला होना है. टीम दो जीत के साथ आसानी से प्लेऑफ में पहुंच सकती है.