राहुल द्रविड़ ने कहा- वैभव पर ज्यादा फोकस नहीं करें...उधर मालिक ने गिफ्ट कर दी करोड़ों की कार
राजस्थान रॉयल्स के मालिक ने वैभव की पारी से खुश होकर उन्हें करोड़ों रुपये की कार गिफ्ट में दी है.
Vaibhav Suryavanshi
Rahul Dravid on Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल के सबसे युवा शतकवीर बनने के बाद से ही वैभव सूर्यवंशी लगातार चर्चा में बने हुए हैं. अब खबर सामने आ रही है कि राजस्थान रॉयल्स के मालिक ने इस युवा सितारे को ब्रैंड न्यू मर्सिडीज कार गिफ्ट की है. दूसरी ओर राजस्थान के कोच ने कहा कि वैभव पर अब ज्यादा फोकस करना ठीक नहीं है.
भारत के पूर्व मुख्य कोच द्रविड़ ने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि अभी कुछ समय उस पर ऐसे ही फोकस रहेगा. लोग उसके बारे में बात कर रहे हैं जिसे मैं रोक नहीं सकता. मैं यहां बातचीत के लिये आया हूं और मुझसे सिर्फ वैभव के बारे में सवाल पूछे जा रहे हैं.’’
उन्होंने कहा ,‘‘ हमें पता है कि ऐसा होगा और इसलिये इससे निपटने में उसकी मदद कर रहे हैं. भारत में क्रिकेटर होने का यह हिस्सा है. इससे बच नहीं सकते.’’
हालांकि राहुल द्रविड़ ने उसकी कामयाबी का श्रेय लेने से इनकार किया. उन्होंने कहा ,‘‘ सबसे ज्यादा श्रेय उसी को जाता है. मेरा श्रेय लेना गलत होगा . उसके पिता ने काफी सहयोग किया और राजस्थान रॉयल्स में कई लोग उसके साथ है.’’
दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स के मालिक कहें या अहम अधिकारी रंजीत बरठाकुर ने अपने इस युवा सितारे से खुश होकर उन्हें मर्सिडीज बेंज कार गिफ्ट में दिया है. हालांकि वैभव अभी सिर्फ 14 साल के हैं और वह आधिकारिक रूप में कार ड्राइव नहीं कर सकते हैं.