IPL में पहले सीजन में कप्तानी करते हुए खिताब जीतने वाले प्लेयर्स, रजत पाटीदार लिस्ट में शामिल

रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी की टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - June 4, 2025 2:44 PM IST

(Image credit- X)

Captains who won the ipl Title in the first season: आरसीबी की टीम ने आईपीएल 2025 के खिताब पर कब्जा जमाया है. आरसीबी की टीम ने रजत पाटीदार की कप्तानी में 18 साल बाद ट्रॉफी जीती है. इसके साथ ही रजत पाटीदार खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी के पहले सीजन में खिताब जीतने का कारनामा किया है. रजत पाटीदार से पहले कई दिग्गज यह कारनामा कर चुके हैं. आईपीएल में पहले सीजन में कप्तानी करते हुए खिताब जीतने वाले प्लेयर्स की लिस्ट...

(Image credit- X)

01. शेन वॉर्न

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉर्न ने पहले सीजन में कप्तानी करते हुए आईपीएल का खिताब जीता था. उन्होंने साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हुए आईपीएल ट्रॉफी जीती थी.

adam gilchrist deccan chargers

02. एडम गिलक्रिस्ट

ऑस्ट्रेलिया के ही एडम गिलक्रिस्ट का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. गिलक्रिस्ट की कप्तानी में साल 2009 में डेक्कन चार्जर्स की टीम ने आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाया था.

Rohit-Sharma

03. रोहित शर्मा

रोहित शर्मा का नाम लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. रोहित शर्मा ने आईपीएल में साल 2013 में मुंबई इंडियंस की कमान संभाली थी और इस सीजन मुंबई इंडियंस को खिताब दिलाया था.

Hardik Pandya Press Conference Mumbai Indians

04. हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है. साल 2022 में आईपीएल में गुजरात टाइटंस की एंट्री हुई थी और हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी गई. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में इस सीजन आईपीएल खिताब पर कब्जा किया.

(Image credit- X)

05. रजत पाटीदार

रजत पाटीदार यह कारनामा करने वाले पांचवें कप्तान बने हैं. रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी की टीम ने साल 2025 में आईपीएल खिताब जीता. इस सीजन पहली बार रजत पाटीदार को कप्तानी सौंपी गई थी.