रिप्लेसमेंट में मिला मौका और आईपीएल में छा गए यह प्लेयर्स, एक बना कप्तान, देखें पूरी लिस्ट
आईपीएल में किस्मत से मिला मौका, आज टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं यह सितारे, लिस्ट में कई नाम शामिल हैं.
(Image credit- X)
Replacement players impressed in recent IPL seasons: आईपीएल में कई ऐसे प्लेयर्स हैं जो रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम का हिस्सा बने थे, मगर आज यह खिलाड़ी टीम के प्रमुख प्लेयर्स बन चुके हैं. इन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है, एक खिलाड़ी आईपीएल 2025 में एक फ्रेंचाइजी का नेतृत्व कर रहे हैं. देखें खिलाड़ियों की लिस्ट…
01. उमरान मलिक
उमरान मलिक आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद में टी. नटराजन की जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर आए थे. उन्होंने आईपीएल 2022 में 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाज की और कुल 22 विकेट चटकाए.
02. रजत पाटीदार
रजत पाटीदार आईपीएल 2022 में लवनीथ सिसोदिया की जगह आरसीबी का हिस्सा बने. उन्होंने 2022 में सात इनिंग में 333 रन बनाए. 2023 और 2024 में भी रजत पाटीदार का बल्ला खूब चला, जिसके बाद आईपीएल 2025 में रजत पाटीदार आरसीबी के कप्तान बनाए गए हैं.
03. संदीप शर्मा
संदीप शर्मा आईपीएल 2023 में प्रसिद्ध कृष्णा के रिप्लेसमेंट के तौर पर राजस्थान रॉयल्स से जुड़े थे. संदीप शर्मा ने आईपीएल 2023 में 10 विकेट चटकाए थे, वहीं आईपीएल 2024 में उन्होंने 10 विकेट अपने नाम किए. संदीप शर्मा को आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने रिटेन किया.
04. जैक फ्रेजर मैक्गर्क
जैक फ्रेजर मैक्गर्क आईपीएल 2024 में लुंगी एनगिडी की जगह दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल हुए थे. उन्होंने इस सीजन 234.04 की स्ट्राइक रेट के साथ 330 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उन्हें आईपीएल 2025 में मोटी रकम के साथ रिटेन किया.
05. फिल साल्ट
फिल साल्ट आईपीएल 2024 में जेसन रॉय की जगह कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा बने. फिल साल्ट ने आईपीएल 2024 में 182 की स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाए. फिल साल्ट आईपीएल 2025 में आरसीबी का हिस्सा हैं.
06. शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर को आईपीएल 2025 में मोहसिन खान की जगह लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम में शामिल किया गया है. वह आईपीएल 2025 में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं और चार इनिंग में सात विकेट चटका चुके हैं.