×

Ranji Trophy: मनोज तिवारी ने रचा इतिहास, 10 हजार रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बने

बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी अपना आखिरी रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं. ये उनका 18वां सीजन है.

Manoj BCCI

PIC- BCCI

गुवाहाटी। अनुस्तूप मजूमदार के नाबाद शतक और कप्तान मनोज तिवारी के नाबाद अर्धशतक की मदद से बंगाल ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के पहले दिन शुक्रवार को असम के खिलाफ चार विकेट पर 242 रन बना लिये. सौरव पॉल (12), श्रेयांश घोष (13) , मोहम्मद कैफ (दो) और सुदीप कुमार घारामी (10) के सस्ते में आउट होने के बाद मजूमदार और तिवारी ने पांचवें विकेट की अटूट साझेदारी में 185 रन जोड़ लिये हैं. 39 वर्ष के मजूमदार ने 197 गेंद में 16 चौकों की मदद से 120 रन बना लिये हैं जो इस सत्र में उनका दूसरा शतक है.

39 साल के मनोज तिवारी ने 187 गेंद में 68 रन बना लिये हैं. इसके साथ ही उनके प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दस हजार रन भी पूरे हो गए. यह उनका 18वां और आखिरी घरेलू सत्र है.

पंकज रॉय, अरूण लाल और सौरव गांगुली के बाद मनोज तिवारी दस हजार रन पूरे करने वाले बंगाल के चौथे क्रिकेटर बन गए हैं. मनोज तिवारी ने पिछले साल अगस्त में संन्यास का ऐलान किया था. मनोज भारत की ओर से भी खेल चुके हैं. उन्होंने नीली जर्सी में 12 वनडे और 3 T20 मैच खेले.

TRENDING NOW

उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मुकाबला जुलाई 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था. उनका आखिरी T20 मैच सितंबर 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ था. मनोज इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL में भी खेल चुके हैं. उनके नाम 98 IPL मैचों में 1695 रन दर्ज हैं.

trending this week