IND VS ENG: रवि शास्त्री ने चुनी प्लेइंग-11, नंबर-3 और 5 पर इस खिलाड़ी को दी जगह

भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा कि लीड्स की परिस्थितियों को देखते हुए वह तीन तेज गेंदबाजों के साथ जाएंगे.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - June 17, 2025 11:54 PM IST

Indian test team

Ravi Shastri Playing XI For 1st Test: भारत और इंग्लैंड की टीम शुक्रवार 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलेगी. टीम इंडिया का प्लेइंग-11 कैसा होगा और इनमें किन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी, इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है. भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने पहले टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग-11 चुनी है. रवि शास्त्री ने नंबर तीन और नंबर पांच पर जारी सस्पेंस को हटाया है.

पांच मैचों की श्रृंखला का पहला मैच शुक्रवार से यहां शुरू होगा जो भारतीय कप्तान के रूप में शुभमन गिल की पहली सीरीज होगी.

Yashasvi Jaiswal KL Rahul

यशस्वी- राहुल करेंगे पारी की शुरुआत

शास्त्री ने मंगलवार को आईसीसी रिव्यू में कहा, यह (यशस्वी) जायसवाल होंगे और उनके साथ केएल राहुल होंगे क्योंकि मुझे लगता है कि यह उनके लिए एक बड़ा दौरा है, वह बल्लेबाजों में सबसे अनुभवी हैं. उन्होंने कहा, जब भारत ने पिछली बार इंग्लैंड का दौरा किया था तब उन्होंने (राहुल) पारी की शुरुआत की थी, शतक बनाया था और अच्छा दौरा रहा था, इसलिए मैं उनसे पारी की शुरुआत करने की उम्मीद करूंगा.

Sai Sudarshan

'नंबर तीन पर साई सुदर्शन खेलें'

शास्त्री ने कहा, तीसरे नंबर पर मैं युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन के साथ जाऊंगा, मैंने उन्हें जितना भी देखा है, वह बहुत प्रभावशाली हैं, यह दौरा उनके लिए अच्छा अनुभव होगा. तेइस वर्षीय सुदर्शन शानदार फॉर्म में हैं, हाल ही में वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सफल प्रदर्शन के बाद एक ही आईपीएल सत्र में 700 रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने।

पूर्व भारतीय कप्तान ने नए टेस्ट कप्तान गिल को चौथे नंबर पर रखा जिन्होंने अपने शुरुआती 32 टेस्ट मैच में नंबर तीन पर बल्लेबाजी की है.

Karun Nair

करुण नायर नंबर पांच पर आदर्श विकल्प: शास्त्री

शास्त्री के अनुसार वर्तमान फॉर्म के आधार पर आठ साल के लंबे अंतराल के बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले करुण नायर हेडिंग्ले में नंबर पांच पर आदर्श विकल्प होंगे. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के अलावा नायर का काउंटी क्रिकेट खेलने का अनुभव भी उनके पक्ष में है. शास्त्री ने कहा, वर्तमान फॉर्म के आधार पर करुण नायर ही सबसे बेहतर विकल्प होंगे, वह पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं, उन्हें भारत के लिए खेले हुए काफी समय हो गया है. छठे नंबर पर (ऋषभ) पंत होंगे.

(Image credit- X)

शार्दुल और नितीश के बीच मुकाबला

पूर्व कोच ने कहा, मुझे पता है कि शार्दुल (ठाकुर) और नितीश रेड्डी के बीच मुकाबला मुश्किल होगा लेकिन आपको देखना होगा कि कौन कितना गेंदबाजी करता है, अगर रेड्डी आपको 12, 14 ओवर देने जा रहे हैं तो उनकी बल्लेबाजी के कारण उन्हें मौका मिल सकता है. जहां तक गेंदबाजी आक्रमण का सवाल है तो शास्त्री ने कहा कि लीड्स की परिस्थितियों को देखते हुए वह तीन तेज गेंदबाजों के साथ जाएंगे.

शास्त्री ने कहा, टीम में तीन तेज गेंदबाज होंगे, मैं प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और निश्चित रूप से जसप्रीत बुमराह को चुनूंगा. लीड्स में अगर आसमान में बादल छाए हुए हैं तो बाएं हाथ के गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी चुना जा सकता है, तो यह प्रसिद्ध कृष्णा/अर्शदीप होंगे लेकिन अन्य दो सिराज और बुमराह होंगे.

Kuldeep Yadav

कुलदीप यादव को नहीं दी जगह

रवि शास्त्री की टीम में कुलदीप यादव को जगह नहीं दी गई है. कुलदीप यादव को टीम इंडिया के प्लेइंग-11 में रखे जाने को लेकर कई पूर्व क्रिकेटर्स ने समर्थन किया है. इंग्लैंड की पिच पर कुलदीप यादव कारगर साबित हो सकते हैं.

Indian test team

रवि शास्त्री की प्लेइंग-11

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, करुण नायर, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/नितिश रेड्डी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा/अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह