रविंद्र जडेजा ने लॉर्ड्स में किया बड़ा कारनामा, दिग्गज जहीर खान को पीछे छोड़ा
रविंद्र जडेजा ने लॉर्ड्स में खेल के पहले दिन ओली पोप को अपना शिकार बनाया. इस विकेट के साथ जडेजा ने दिग्गज गेंदबाज को पीछे छोड़ दिया.
Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja Surpassed Zaheer Khan: भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में बड़ा कारनामा किया है. रविंद्र जडेजा ने खेल के पहले दिन ओली पोप का विकेट लिया. इसके साथ ही उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान को पीछे छोड़ दिया. रविंद्र जडेजा अब भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप-5 में पहुंच गए हैं. भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले बॉलर्स...
01. अनिल कुंबले
भारत के दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले का नाम इस लिस्ट में टॉप पर है. अनिल कुंबले के नाम 956 इंटरनेशनल विकेट है. वह भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट (619) लेने वाले गेंदबाज भी हैं.
02. रविचंद्रन अश्विन
भारत के एक और दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. रविचंद्रन अश्विन के नाम 765 इंटरनेशनल विकेट है.
03. हरभजन सिंह
भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का नाम लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. हरभजन सिंह ने 711 इंटरनेशनल विकेट अपने नाम किए हैं.
04. कपिल देव
भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव का नाम लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. कपिल देव के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 687 विकेट है.
05. रविंद्र जडेजा
भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का नाम इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. रविंद्र जडेजा के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 611 विकेट है. उन्होंने जहीर खान के 610 इंटरनेशनल विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए नंबर पांच पर कब्जा जमाया है.