IPL 2025: RCB इस बार जीतेगी अपना पहला खिताब! मिस्टर 360 को है पूरा भरोसा

आरसीबी की टीम का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में अब तक शानदार रहा है. ऐसे में इस बार आरसीबी चैंपियन बनने की बड़ी दावेदार है.

By Saurav Kumar Last Updated on - March 29, 2025 7:49 PM IST

Ab DeVilliers on RCB: आईपीएल 2025 में आरसीबी का प्रदर्शन अब तक कमाल का रहा है. टीम ने इस सीजन में अब तक 2 मुकाबले खेले हैं और दोनों में शानदार तरीके से जीत अर्जित की है. आरसीबी के प्रदर्शन से टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डीविलियर्स काफी खुश हैं. उन्होंने टीम संतुलन को लेकर काफी खास बात कही है.

आरसीबी के लिये खेल चुके डिविलियर्स ने अपने पॉडकास्ट ‘एबी डिविलियर्स 360’ में कहा ,‘‘ इस बार आरसीबी टीम का संतुलन पिछले सत्रों से दस गुना बेहतर है .’’

उन्होंने कहा ,‘‘ पिछले साल आईपीएल नीलामी के समय मैने कहा था कि आरसीबी को संतुलन की जरूरत है . यह गेंदबाजों, बल्लेबाजों या क्षेत्ररक्षकों को लेकर नहीं था . यह आईपीएल टीमों और विकल्पों में अच्छे संतुलन को लेकर था .’’

डिविलियर्स ने कहा ,‘‘ मैने भुवनेश्वर कुमार को देखा तो मुझे लगा कि वह नहीं खेल रहा है और फिर दूसरे मैच में वह टीम में था . आपको यही तो चाहिये . पहले मैच में (केकेआर के खिलाफ) वह टीम में नहीं था और दूसरे मैच में वह किसी और की जगह टीम में था . यही वह संतुलन और गहराई है जो टीम को चाहिये होती है .’’

उन्होंने कहा ,‘‘ आरसीबी की यह टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ शुरूआत है . नतीजों के नजरिये से ही नहीं बल्कि टीम को देखकर भी . केकेआर को उसके घर पर हराना और फिर चेन्नई को चेपॉक पर मात देना शानदार रहा . अब इससे आगे अंकतालिका में राह आसान हो जायेगी . ’’

टीम ने जिस तरह से आगाज किया है. उसे देखते हुए आरसीबी के फैंस यही चाहते हैं कि टीम आईपीएल 2025 में अपना पहला खिताब अपने नाम करे.