शादी के बंधन में जल्द बंधेंगे रिंकू सिंह, सगाई की तारीख आई सामने
भारत के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. उनकी सगाई की तारीख सामने आ गई है.
Rinku Singh Wedding: भारतीय टीम और कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार क्रिकेटर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल, यह स्टार खिलाड़ी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाला है.
रिंकू सिंह मछलीशहर की समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे. हालांकि शादी के पहले दोनों जल्द ही सगाई करने वाले हैं.
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार रिंकू सिंह 8 जून को प्रिया सरोज के साथ लखनऊ में सगाई करने वाले हैं. रिंकू यह फंक्शन लखनऊ के 7 स्टार होटल में करेंगे.
वहीं सगाई के बाद रिंकू सिंह की शादी की बात करें तो उसके लिए फैंस को नवंबर महीने तक का इंतजार करना होगा. रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी नवंबर महीने में वारणसी में होगी.
मीडिया रिपोर्ट में शादी की तारीख भी सामने आई है. रिंकू और सरोज शादी के सात फेरे 18 नवंबर को लेंगे. यानि यह साल रिंकू सिंह के लिए काफी खास होने वाला है.
रिंकू सिंह आईपीएल 2025 के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए नजर आए थे. हालांकि इस साल रिंकू सिंह बल्ले से ज्यादा धमाल नहीं मचा पाए. फैंस को उम्मीद थी कि रिंकू कमाल की पारियां खेलेंगे और केकेआर को प्लेऑफ तक पहुंचाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका और केकेआर की टीम लीग स्टेज के बाद ही बाहर हो गई.