रिंकू सिंह की सपा सांसद प्रिया सरोज के साथ हुई सगाई, पहुंचे कई वीवीआईपी मेहमान
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी 18 नवंबर को तय की गई है. शादी वाराणसी के ताज होटल से होनी है.
Rinku Singh Engagement: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह की सपा सांसद प्रिया सरोज के साथ लखनऊ के पांच सितारा होटल में सगाई हुई. इस समारोह में कई वीवीआईपी शामिल हुए. सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
समारोह में शामिल हुए कई वीवीआईपी गेस्ट
रिंकू सिंह की सगाई में परिवार के लोग के अलावा कई वीवीआईपी शामिल हुए. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव भी इस समारोह में पहुंचे, वहीं अभिनेत्री जया बच्चन भी सगाई समारोह में शामिल हुईं. करीब 300 मेहमानों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी शामिल थे. राजीव शुक्ला ने इस मौके पर रिंकू सिंह और प्रिया सरोज को शुभकामनाएं दी.
मुंबई और कोलकाता से मंगाई गई थी सगाई की रिंग
प्रिया सरोज ने रिंकू सिंह के लिए कोलकाता से 2.5 लाख रुपए की डिजाइनर रिंग मंगवाई थी, वहीं रिंकू सिंह ने प्रिया सरोज के लिए मुंबई से लगभग 2.5 लाख रुपए की खास अंगूठी मंगवाई थी.
लखनऊ के फाइव स्टोर होटल में हुआ कार्यक्रम
लखनऊ के पांच सितारा होटल द सेंट्रम में रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई हुई है. हाल ही में यहां पर क्रिकेटर कुलदीप सिंह की सगाई कार्यक्रम संपन्न हुआ था, जिसमें अपने साथी खिलाड़ी को बधाई देने के लिए क्रिकेटर रिंकू सिंह भी पहुंचे थे और कुलदीप यादव के साथ पोज भी दिए थे. कुलदीप के साथ उनकी फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थी, इसके अलावा इस सगाई में सपा सांसद प्रिया सरोज भी पहुंची थीं
कब और कैसे हुई थी दोनों की मुलाकात ?
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की मुलाकात दोनों के म्युचुअल फ्रेंड के जरिए हुई थी. दोनों लगभग एक साल से रिलेशनशिप में थे. प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज ने रिश्ते की पुष्टि की थी.
कौन हैं प्रिया सरोज ?
प्रिया सरोज यूपी के जौनपुर जिले की मछलीशहर सीट से समाजवादी पार्टी से सांसद है. उन्होंने साल 2024 में पहली बार 25 साल की उम्र में चुनाव जीता है. वह एलएलबी की पढ़ाई कर चुकी हैं. प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज समाजवादी पार्टी से तीन बार सांसद रह चुके हैं.