टेस्ट क्रिकेट में धोनी से काफी आगे हैं ऋषभ पंत, पूर्व क्रिकेटर ने बताई वजह
ऋषभ पंत ने लीड्स टेस्ट में शतक जड़कर महेंद्र सिंह धोनी के बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. वह ऐसा करने वाले भारत के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बने हैं.
Dhoni vs Pant
Rishabh Pant vs MS Dhoni: लीड्स में भारत- इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में ऋषभ पंत ने शानदार शतक जड़ा है. पंत का यह सातवां टेस्ट शतक है, इस शतक के साथ ही पंत ने धोनी (06) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. पंत की इस पारी के बाद पूर्व क्रिकेटर ने बड़ा बयान दिया है. भारत के पूर्व क्रिकेटर ने टेस्ट क्रिकेट में पंत को धोनी से काफी आगे बताया है.
ऋषभ पंत ने खेली 134 रन की पारी
ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन शतक जड़ा. उन्होंने 134 रन की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और छह छक्के शामिल थे. पंत की इस पारी से भारतीय टीम पहली पारी में 471 रन के स्कोर तक पहुंच सकी.
पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने दिया बड़ा बयान
पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरकेर ने ऋषभ पंत की इस पारी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा, ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और वह टेस्ट में भारत के पूर्व क्रिकेटर धोनी से काफी आगे हैं.
यह अहम है आपने शतक कहां बनाया है: मांजरेकर
जियो हॉटस्टार पर कमेंट्री के दौरान संजय मांजरेकर ने कहा कि मेरे लिए यह अहम है कि शतक कहां बनाया गया है. पंत ने ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड में शतक बनाया है, जबकि धोनी ने विदेशी सरजमीं की बात करें को पाकिस्तान के खिलाफ घर से बाहर एक शतक लगाया था.
धोनी ने कम चुनौतीपूर्ण कंडीशन में जड़ा शतक: मांजरेकर
संजय मांजरेकर ने कहा, धोनी ने कम चुनौतीपूर्ण कंडीशन में शतक लगाया, वह भारत में ज्यादा सफल रहे हैं. वहीं ऋषभ पंत विदेशी धरती पर धोनी से काफी बेहतर नजर आते हैं. पंत नाइंटीज पर सात बार आउट हुए हैं, अगर ऐसा नहीं होता तो उनके शतकों का अंदाजा लगाना मुश्किल होता.
विदेशी धरती पर कैसा है दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन ?
एमएस धोनी ने विदेशी सरजमीं पर 48 टेस्ट मैच में 32.84 की औसत से 2496 रन बनाए हैं, जिसमें 18 अर्धशतक और एक शतक है, वहीं ऋषभ पंत ने 30 मैच में 39.52 की औसत से 1976 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और छह अर्धशतक शामिल है.