ऋषभ पंत ने बनाया महारिकॉर्ड, संगकारा, धोनी, रोहित जैसे दिग्गज पीछे छूटे
ऋषभ पंत ने खेल के पहले दिन 65 रन की नाबाद पारी खेली, इस पारी से उन्होंने एक साथ कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए.
Steve Smith Australia
Rishabh Pant records in Test: भारत और इंग्लैंड की टीम लीड्स में पहले टेस्ट मैच में आमने-सामने है. यशस्वी जायसवाल (101) और शुभमन गिल (127*) के शतक के बाद ऋषभ पंत (65*) के दमदार अर्धशतक से भारत ने खेल के पहले दिन तीन विकेट पर 359 रन बनाए. ऋषभ पंत ने इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए. उन्होंने धोनी, रोहित जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा.
ऋषभ पंत ने टेस्ट में पूरे किए तीन हजार रन
ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में तीन हजार रन का आंकड़ा पार कर लिया है. लीड्स टेस्ट के पहले दिन उन्होंने यह कारनामा किया. इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में खास उपलब्धि हासिल की.
सबसे कम पारी में तीन हजार रन बनाने वाले एशियाई खिलाड़ी बने
ऋषभ पंत ने केवल 76 पारियों में 3 हजार टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं. वह सबसे कम पारियों में यह मुकाम हासिल करने वाले पहले एशियाई विकेटकीपर खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने धोनी, संगकारा को पीछे छोड़ दिया है. संगकारा ने 78 इनिंग और धोनी ने 86 इनिंग में तीन हजार रन बनाने का कारनामा किया है. उनसे आगे सिर्फ एडम गिलक्रिस्ट हैं, जिन्होंने 63 पारियों में यह कारनामा किया है.
रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा
ऋषभ पंत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. ऋषभ पंत के नाम 58 छक्के हो गए हैं, उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 56 छक्के दर्ज हैं.
धोनी को भी पीछे छोड़ा
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने धोनी को भी पीछे छोड़ दिया है. वह सेना कंट्री में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियन विकेटकीपर बन गए हैं. ऋषभ पंत के नाम 1734 रन हो गए हैं. धोनी के नाम 1731 रन है.
पहले दिन भारत का दबदबा
लीड्स टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिला. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने टीम को मजबूत शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की. केएल राहुल 42 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि जायसवाल ने इंग्लैंड में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया। भारतीय कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 127) ने भी अपना पहला शतक लगाया और ऋषभ पंत (नाबाद 67) के साथ चौथे विकेट के लिए 138 रन की नाबाद साझेदारी की, जिससे टीम ने पहले दिन स्टंप तक 359/3 का स्कोर बनाया.