×

IPL 2025: तूफानी शतक ठोक ऋषभ पंत ने रच दिया इतिहास, एक साथ अपने नाम किए कई रिकॉर्ड्स

आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ दमदार शतक ठोककर ऋषभ पंत ने एक साथ अपने नाम कई रिकॉर्ड्स दर्ज कर लिए है.

Rishabh Pant Create History: आईपीएल 2025 में खराब फॉर्म का शिकार रहे ऋषभ पंत लीग के आखिरी फेज में आखिरकार अपने पुराने लय में वापस लौट चुके हैं. आरसीबी के खिलाफ ऋषभ पंत अपने पुराने रंग में नजर आए. उन्होंने लखनऊ के लिए आईपीएल 2025 के आखिरी मुकाबले में तूफानी शतक ठोकते हुए कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं.

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत लखनऊ के मदैान पर आईपीएल में शतक ठोकने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. पंत ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान आज 118 रन बनाए.

Rishabh Pant Nicholas Pooran

ऋषभ पंत बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज आईपीएल में दो शतक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले एडम गिलक्रिस्ट, केएल राहुल और क्विंटन डीकॉक ही यह कारनामा कर पाए हैं.

Rishabh Pant

TRENDING NOW

ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए तीसरी सबसे बड़ी पारी (118 रन) खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वह लखनऊ के लिए शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज भी हैं.

अपने शतक के साथ-साथ ऋषभ पंत ने आज आईपीएल में 3500 रन भी पूरे कर लिए हैं. पंत के लिए ऐसे में आज का शतक काफी खास बन गया है.

पंत नंबर 3 या उससे नीचे दो या उससे अधिक शतक लगाने वाले पांचवें खिलाड़ी बने हैं. इस लिस्ट में संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव जैसे धुरंधरों के नाम शामिल हैं.

trending this week