×

ENG vs IND: भारत को लगा बड़ा झटका, लॉर्ड्स में मैच छोड़कर अचानक बाहर गया यह सितारा

भारतीय टीम को लॉर्ड्स टेस्ट के बीच अचानक बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार खिलाड़ी और इस सीरीज में शतक ठोक चुके हैं वह मैच के बीच मैदान से बाहर चले गए हैं.

Rishabh Pant Injury

Rishabh Pant Injury

Rishabh Pant Out from Lords Ground: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर रोमांचक टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करने उतरी है. लॉर्ड्स टेस्ट के पहले ही दिन बीच मैच में भारत को बड़ा झटका लगा है.

ऋषभ पंत हुए चोटिल

दरअसल, टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन बुरी तरह चोटिल हो गए हैं. उनकी चोट इतनी गंभीर निकली की उन्हें मैच के बीच मैदान से बाहर जाना पड़ा है.

बुमराह के ओवर में लगी चोट

ऋषभ पंत को यह चोट इंग्लैंड की पहली पारी के 34वें ओवर के दौरान लगी. इस ओवर की पहली ही गेंद पर पंत के उंगली पर चोट लगी. बुमराह की गेंद ऋषभ पंत की उंगली के ऊपरी हिस्से पर जाकर लगी.

TRENDING NOW

दर्द में नजर आए पंत

गेंद लगने के बाद पंत काफी दर्द में नजर आए. पंत के चोट के बाद मैदान पर तुरंत फीजियो पहुंचे और उन्होंने पंत के दर्द को कम करने के लिए स्प्रे किया और दवाई भी दी.

मैदान से बाहर गए ऋषभ पंत

पंत इस ओवर तक को मैदान पर किसी भी तरह विकेटकीपिंग करते हुए नजर आए. हालांकि ओवर के खत्म होने के बाद उन्हें तुरंत मैदान से बाहर जाना पड़ा. पंत को मैदान से बाहर जाता देख भारतीय फैंस काफी निराश नजर आए.

फैंस जल्द फिट होने की कर रहे प्रार्थना

पंत की यह चोट कितनी गंभीर है इसे लेकर बीसीसीआई ने लेटेस्ट अपडेट जारी की है. बीसीसीआई ने बताया कि उनके बाएं हाथ के इंडेक्स फिंगर पर चोट लगी और मेडिकल टीम की निगरानी में फिलहाल चोट पर बर्फ की सेक की जा रही है. भारतीय फैंस यही प्रार्थना कर रहे हैं कि पंत की चोट ज्यादा गहरी ना हो और वह जल्द से जल्द मैदान पर वापसी करें. फिलहाल उनकी जगह पर ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करने आए हैं.

trending this week