ICC Rankings: ऋषभ पंत ने लगाई छलांग, जसप्रीत बुमराह टॉप पर बरकरार

जो रूट बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर बने हैं. वह दूसरे स्थान पर पर हैरी ब्रूक का कब्जा है.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - July 2, 2025 5:16 PM IST

Rishabh-Pant

ICC Rankings: एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में आमने-सामने है. एजबेस्टन में खेले जा रहे इस मैच के बीच आईसीसी की ताजा रैंकिंग जारी की गई है, जिसमें भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को फायदा हुआ है.

Rishabh pant century in leeds

ऋषभ पंत ने एक पायदान की लगाई छलांग

भारत के आक्रामक विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की नवीनतम बल्लेबाजी रैंकिंग में बुधवार को एक स्थान के फायदे से छठे स्थान पर पहुंच गए. इंग्लैंड के खिलाफ पिछले हफ्ते एक ही टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले सिर्फ दूसरे विकेटकीपर बने पंत के करियर के सर्वश्रेष्ठ 801 रेटिंग अंक हैं। वह शीर्ष पर चल रहे इंग्लैंड के जो रूट से सिर्फ 88 अंक पीछे हैं. पंत ने जुलाई 2022 में करियर की सर्वश्रेष्ठ पांचवीं रैंकिंग हासिल की थी.

Yashasvi Jaiswal fifty

यशस्वी जायसवाल नंबर- चार पर बरकरार

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल चौथे स्थान पर बरकरार हैं और बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष भारतीय है. यशस्वी जायसवाल ने पहले टेस्ट में शतक जड़ा था. वहीं कप्तान शुभमन गिल एक स्थान के नुकसान से 21वें पायदान पर हैं.

England batters

आईसीसी रैंकिंग में इंग्लैंड के बल्लेबाजों का जलवा

भारत के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट में 28 और नाबाद 53 रन की पारी खेलने वाले जो रूट बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर बने हैं. वह दूसरे स्थान पर काबिज इंग्लैंड के अपने हमवतन हैरी ब्रूक पर 15 अंक की बढ़त बना रखी है. भारत के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 149 रन की मैच विजयी पारी खेलने वाले इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट करियर के सर्वश्रेष्ठ आठवें स्थान पर हैं.

Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह टॉप पर कायम

गेंदबाजी रैंकिंग में भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ जसप्रीत बुमराह 907 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर कायम हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट चटकाए थे. दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबादा और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर बरकरार हैं. जोश हेजलवुड एक स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं, उन्होंने पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली को पछाड़ा.

Ravindra-Jadeja

रविंद्र जडेजा ऑलराउंडर की रैंकिंग में टॉप पर

भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ऑलराउंडर की रैकिंग में टॉप पर बने हुए हैं. मेहदी हसन मिराज लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं, वहीं साउथ अफ्रीका के मार्को यानसेन लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. पैट कमिंस का नाम चौथे और बेन स्टोक्स लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं.