टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले भारतीय, दिग्गजों की लिस्ट में ऋषभ पंत की एंट्री
लीड्स टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़ने वाले ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में भी सेंचुरी लगाई, वह ऐसा करने वाले सातवें भारतीय हैं.
Rishabh pant century in leeds
Hundreds in each innings of a Test for India: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दोनों इनिंग में शतक लगाया. पहली पारी में 134 रन की पारी खेलने वाले ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में 118 रन की पारी खेली. ऋषभ पंत टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले सातवें भारतीय बल्लेबाज बने हैं, वहीं विदेश में यह कारनामा करने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी हैं. पंत ने इस पारी से दिग्गजों की लिस्ट में जगह बना ली है. भारत के लिए टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट
01. विजय हजारे
विजय हजारे टेस्ट की दोनों इनिंग में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. उन्होंने 1948 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में पहली पारी में 116 और दूसरी पारी में 145 रन बनाए थे.
02. सुनील गावस्कर
भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. सुनील गावस्कर ने तीन बार यह कारनामा किया है. उन्होंने 1971 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 124 और दूसरी पारी में 220 रन बनाए थे. गावस्कर ने इसके बाद 1978 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची में पहली पारी में 111 रन और दूसरी पारी में 137 रन बनाए थे. गावस्कर ने इसके बाद साल 1978 में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता के इडेन गार्डेन में पहली पारी में 107 और दूसरी पारी में नाबाद 182 रन की पारी खेली थी.
03. राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ ने दो बार यह कारनामा किया है. राहुल द्रविड़ ने हेमिल्टन में न्यूजीलैंड़ के खिलाफ 1999 में टेस्ट मैच की पहली पारी में 190 और दूसरी पारी में नाबाद 103 रन बनाए थे. उसके बाद 2005 में उन्होंने कोलकाता के इडेन गार्डन्स में पाकिस्तान के खिलाफ 110 और 135 रन बनाए थे.
04. विराट कोहली
भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी यह कारनामा कर चुके हैं. कोहली ने एडिलेड में 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच की पहली पारी में 115 और दूसरी पारी में 141 रनों की पारी खेली थी.
05. अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं. रहाणे ने दिल्ली में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2015 में पहली पारी में 127 और दूसरी पारी में 100 रन बनाए थे.
06. रोहित शर्मा
भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में साल 2019 में खेले गए टेस्ट मैच की पहली पारी में 176 रन और दूसरी पारी में 127 रन बनाए थे.
07. ऋषभ पंत
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ऐसा करने वाले सातवें भारतीय हैं. उन्होंने साल 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में पहली पारी में 134 रन और दूसरी पारी में 118 रन बनाए.