रोहित शर्मा ने SRH के खिलाफ मैच में बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, दिग्गज खिलाड़ी को पीछे छोड़ा

रोहित शर्मा ने आईपीएल 2025 में लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 46 गेंद में 70 रन की विस्फोटक पारी खेली.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - April 23, 2025 11:51 PM IST

(Image credit- IPL X)

Rohit Sharma records: आईपीएल 2025 में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने ट्रेंट बोल्ट के चार विकेट और रोहित शर्मा के लगातार दूसरे अर्धशतक की मदद से सात विकेट से जीत हासिल की. इस मैच में रोहित शर्मा ने कई रिकॉर्ड बनाए.

रोहित शर्मा ने खेली 70 रन की पारी

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 35 बॉल में अर्धशतक पूरा किया और 46 में 70 रन की धमाकेदार पारी खेली. इस पारी में उन्होंने आठ चौके और तीन छक्के लगाए. आईपीएल 2025 में लगातार यह उनका दूसरा अर्धशतक है.

rohit Sharma

नौ साल बाद किया यह कारनामा

आईपीएल में रोहित ने इससे पहले साल 2016 में आईपीएल में लगातार दो अर्धशतक लगाए थे. नौ बाद साल रोहित ने आईपीएल में लगातार दो मैचों में दो अर्धशतक लगाया है.

Rohit Sharma

रोहित शर्मा ने टी-20 में पूरे किए 12 हजार रन

रोहित शर्मा ने टी-20 में 12 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं. रोहित शर्मा विराट कोहली के बाद टी-20 में 12 हजार रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं.

(Image credit- X)

रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए बनाया बड़ा कीर्तिमान

रोहित शर्मा ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए बड़ा कीर्तिमान बनाया. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में तीन छक्के जड़े, इसके साथ ही उनके नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है.

(Image credit- IPL X)

मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने का बनाया रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए कुल 260 छक्के लगाए हैं. उन्होंने कीरोन पोलार्ड को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम 258 छक्के लगाने का रिकॉर्ड था.