सिर्फ 26 रन की पारी, मगर रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, यह कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 16 बॉल में 26 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने तीन छक्के लगाए.
(Image credit- X)
Rohit sharma records in MI VS SRH Match: आईपीएल 2025 में गुरुवार को मुंबई इडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने-सामने हुई. इस मैच में रोहित शर्मा ने 16 बॉल में 26 रन की पारी खेली. रोहित शर्मा ने इस छोटी सी पारी में बड़ा कारनामा किया.
रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में तीन छक्के लगाए. उन्होंने पारी का पहला छक्का लगाते ही बड़ी उपलब्धि हासिल की. उन्होंने आईपीएल में वानखेड़े स्टेडियम में 100 छक्के पूरे कर लिए. ऐसा करने वाले वह पहले बल्लेबाज बने हैं. रोहित शर्मा ने 83वें मैच में यह कारनामा किया. वानखेड़े में सबसे ज्यादा छक्का लगाने के मामले में रोहित शर्मा के आसपास भी कोई नहीं है. आईपीएल में वानखेड़े स्टेडियम में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर्स…
01. रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने वानखेड़े स्टेडियम में 83 मैच की 82 इनिंग में 102 छक्के लगाए हैं. रोहित के नाम वानखेड़े में एक शतक और 16 अर्धशतक के साथ 2351 रन है. रोहित ने यह रन 33.58 की औसत और 137.08 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. रोहित ने मुंबई इंडियंस के लिए यह कारनामा किया है.
02. कीरोन पोलार्ड
कीरोन पोलार्ड का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. कीरोन पोलार्ड ने वानखेड़े में 60 मैच की 57 इनिंग में 85 छक्के जड़े हैं. पोलार्ड के नाम वानखेड़े में सात अर्धशतक के साथ 1226 रन है. कीरोन पोलार्ड ने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए यह कारनामा किया था.
03. सूर्य कुमार यादव
सूर्य कुमार यादव वानखेड़े में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं. सूर्य कुमार यादव ने वानखेड़े में 35 मैच की 35 इनिंग में 48 छक्के लगाए हैं. सूर्या के नाम वानखेड़े में दो शतक और आठ अर्धशतक के साथ 1164 रन है. सूर्या ने केकेआर और मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए यह कारनामा किया था.
04. अंबाती रायुडू
अंबाती रायुडू का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. अंबाती रायुडू ने 55 मैच की 52 इनिंग में 43 छक्के लगाए हैं. उन्होंने मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हुए यह कारनामा किया है. उनके नाम वानखेड़े में 1008 रन है.
05. जोस बटलर
जोस बटलर का नाम इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. जोस बटलर ने मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 24 मैच की 24 इनिंग में 41 छक्के लगाए हैं. जोस बटलर के नाम वानखेड़े में 759 रन है.