Rohit vs Babar: 58 टेस्ट मैच के बाद किसका रिकॉर्ड बेहतर, देखें आंकड़े

भारत के रोहित शर्मा और पाकिस्तान के बाबर आजम की गिनती दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में की जाती है. दोनों अपनी-अपनी टीम के कप्तान भी रहे हैं.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - January 20, 2025 7:15 PM IST

(Image credit- X)

Rohit Sharma vs Babar Azam: भारत के 'हिटमैन' रोहित शर्मा और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम का बल्ला टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय से खामोश है, मगर दोनों बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में कई शानदार पारी खेली है. 58 टेस्ट मैच के बाद रोहित शर्मा और बाबर आजम का प्रदर्शन…

सबसे ज्यादा रन, औसत, सबसे ज्यादा शतक और अर्धशतक लगाने के मामले में किसका दबदबा ?

सबसे ज्यादा रन

रोहित शर्मा ने 58 टेस्ट में 4034 रन बनाए हैं, वहीं बाबर आजम के नाम 58 टेस्ट मैच में 4198 रन है. बाबर आजम रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा से आगे हैं. (Image credit- X)

औसत

रोहित शर्मा औसत के मामले में बाबर आजम से आगे हैं. रोहित शर्मा का औसत 44.82 है, वहीं बाबर आजम का औसत 43.72 का है. (Image credit- BCCI X)

बतौर कप्तान किसका रिकॉर्ड बेहतर ?

रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान 24 टेस्ट में 1254 रन बनाए हैं, वहीं बाबर आजम की बात करें तो यहां वह रोहित शर्मा से आगे हैं. रोहित शर्मा के नाम बतौर कप्तान 20 टेस्ट में 1727 रन है. (Image credit- X)

शतक और अर्धशतक

रोहित शर्मा शतक लगाने के मामले में बाबर आजम से आगे हैं. रोहित शर्मा के नाम 11 शतक है, वहीं बाबर आजम के नाम 09 शतक है. वहीं अर्धशतक की बात करें रोहित ने 17 अर्धशतक लगाए हैं, वहीं बाबर आजम के नाम 29 अर्धशतक है. (Image credit- X)